2000 Rupee note: नया साल, नया जोश, नई बात, नई प्लानिंग... लेकिन एक सवाल जो सबके मन को 2022 में छेड़ गया वो था 2000 रुपए का नोट. बाजार में आज कल ये गुलाबी नोट गायब सा है. बैंकों की भीड़ में लगकर लोगों ने नोटबंदी के दौरान जिस मशक्कत से साथ इसे हासिल किया था, कभी सोचा नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में ये देखने को भी नसीब ना हो. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को वैध करार दिया. उसके बाद से 2000 रुपए का नोट (2000 Rupee note) फिर चर्चा में आया. भले ही हमें ये नोट देखने को नहीं मिल रहा. भले ही RBI ने 2000 के नए नोटों की छपाई को फिलहाल बंद कर रखा है. लेकिन, सर्कुलेशन में अब भी ये नोट है. सवाल ये है कि बाजार में कितने नोट बचे हैं? 

2000 Rupee के कितने नोट बाजार में मौजूद?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI की एनुअल रिपोर्ट कहती है कि 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, 2,000 रुपए (2000 Rupee note) के कुल 214.20 करोड़ नोट चलन में मौजूद हैं. ये कुल नोटों का 1.6% है. अगर मूल्य के हिसाब से देखें तो कुल 4,28,394 करोड़ रुपए के नोट सर्कुलेशन में हैं. वैल्यू के लिहाज से 13.8% नोट मौजूद हैं. इतनी बड़ी संख्या में नोट मौजूद होने के बाद भी अगर आपको नहीं दिख रहे हैं तो ये मत मानिए कि ये बंद हो रहा है या बंद हो गया है. RBI पहले ही बता चुका है कि नोटों की संख्या को कम करने के पीछे उसे बंद करना नहीं बल्कि बड़े नोटों का सर्कुलेशन कम करना है.

2000 Rupee के कितने नोट हुए बाजार से गायब?

RBI के रिपोर्ट के देखें तो 2019-20 की अवधि में 2,000 रुपए (2000 Rupee note) के कुल 273.98 करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे, जिनकी वैल्यू 5,47,952 करोड़ रुपए थी. कुल नोटों की सर्कुलेशन में इनकी 22.6% हिस्सेदारी थी. वहीं, 2020-21 में इनकी संख्या घटकर 245.10 करोड़ रह गई, जिसकी कुल वैल्यू 4,90,195 करोड़ रुपए थी. 2021-22 में 2,000 रुपए के नोटों की संख्या और कम होकर 214.20 करोड़ रह गई. इनकी वैल्यू 4,28,394 करोड़ रुपए है. तमाम करेंसी में इन नोटों की हिस्सेदारी 2019-20 में 2.4%, 2020-21 में 2% और 2021-22 में घटकर 1.6% पर आ गई.

3 साल में 2000 Rupee के कितने नोट हो गए बाजार से गायब?

RBI की रिपोर्ट को देखें 31 मार्च 2020 तक 5,47,952 करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नोट (2000 Rupee note) सर्कुलेशन में थे, जिनकी कुल हिस्सेदारी 22.6% थी, लेकिन 2021 में 2000 रुपए के नोट की वैल्यू घटकर 4,90,195 करोड़ रुपए पहुंच गई. इनकी हिस्सेदारी भी घटकर 17.3% पर आ गई. साल 2022 में 2000 रुपए के नोट की वैल्यू में और गिरावट आई और ये गिरकर 4,28,394 करोड़ रुपए हो गई. हिस्सेदारी भी घटकर 13.8% हो गई. कुल मिलाकर 3 साल में 2000 रुपए के 1,19,558 करोड़ रुपए के नोट बाजार से गायब हो गए.

क्यों कम हुए 2000 Rupee के नोट?

दरअसल, इसके पीछे दो कारण हैं. पहला RBI ने 2000 रुपए के नए नोट की छपाई को पिछले 3 साल से बंद किया हुआ है. सिस्टम में जितने नोट मौजूद हैं, उन्हें ही सर्कुलेशन के लिए रखा है. बाकी जो नोट फट या गल जाते हैं वो सिस्टम में वापस चले जाते हैं. इनकी जगह नए नोट बाजार में नहीं आए. वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने जाली करेंसी को रोकने के लिए भी इनका सर्कुलेशन कम किया है. क्योंकि, काफी बड़ी संख्या में 2000 रुपए (2000 Rupee note) के नकली नोट पकड़े जा रहे थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें