क्या आप भी Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? इन 10 फायदों के बारे में जानिए
Credit Card का स्मार्ट इस्तेमाल करने पर बहुत फायदा है. आपको क्रेडिट पर खरीदारी की सुविधा मिलती है. 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिलता है. डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स अलग से मिलते हैं.
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. अगर क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत फायदा मिलेगा, वहीं गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर नुकसान भी ज्यादा होगा. अलग-अलग बैंकों की तरफ से कई तरह के कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं. इन सभी कार्ड के फीचर्स अलग-अलग होते हैं. हालांकि, हर यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इस आर्टिकल में पढ़ेंगे कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं. यह जानकारी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से उठाई जा रही है.
क्रेडिट पर खरीदारी और हर जगह पेमेंट की सुविधा
क्रेडिट कार्ड की मदद से आप वर्तमान में शॉपिंग करते हैं और उसका पेमेंट भविष्य में किया जाता है. अगर ट्रांजैक्शन वैल्यु ज्यादा है तो उसे ईएमआई में बदलने की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा यह मोस्ट एक्सेप्टेड मोड ऑफ पेमेंट है. POS मशीन की मदद से आसानी से स्वाइपिंग कर सकते हैं. पेटीएम वॉलेट में इसकी मदद से एड-ऑन कर सकते हैं जिसके लिए 2.6 फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज लगता है.
इंट्रेस्ट फ्री पीरियड और रिवॉर्ड प्वाइंट्स
क्रेडिट कार्ड में आपको पेमेंट के लिए 45-50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिलता है. इसके लिए एक बिलिंग डेट और दूसरा पेमेंट ड्यू डेट होता है. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं. इन प्वाइंट्स को रिडीम कराया जा सकता है.
एक्सिडेंटल इंश्योरेंस और एयरपोर्ट लॉन्ज सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्रेडिट कार्ड होल्डर को पर्सनल एक्सिडेंटल कवरेज और कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज का भी लाभ मिलता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट लॉन्ज की भी सुविधा मिलती है. कई रेस्टोरेंट्स में खाने पर डिस्काउंट मिलता है.
डिस्काउंट एंड कैशबैक और सिबिल स्कोर मजबूत
इसके अलावा सेल में डिस्काउंट ऑफर और कैशबैक का लाभ मिलता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान कर रहे हैं तो इससे सिबिल स्कोर मजबूत होता है.
कैश का नो झंझट, खर्च की ट्रैकिंग
क्रेडिट कार्ड को कैरी करना आसान होता है. वॉलेट में कैश रखने का झंझट नहीं रह जाता है. हर महीने के बिल की मदद से खर्च को ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल ऐप पर भी यह लगातार अपडेट होते रहते हैं. इससे फिजूल खर्च पर नियंत्रण में मदद मिलती है.
08:53 PM IST