इंट्राडे में होगी जबरदस्त कमाई! ये 2 Stock दिखा सकते हैं बड़ी तेजी
Stocks to BUY: ब्रोकरेजेज की तो स्टॉक्स पर नजर है ही, खबरों के दम पर कई स्टॉक्स हैं, जहां इंट्राडे में तेजी दिख सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बाजार में गिरावट दिख सकती है, लेकिन इस बीच खबरों में भरपूर एक्शन रहेगा. कई शेयरों पर खरीदारी की भी राय बन रही है. ब्रोकरेजेज की तो स्टॉक्स पर नजर है ही, खबरों के दम पर कई स्टॉक्स हैं, जहां इंट्राडे में तेजी दिख सकती है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)
खरीदें: HAL फ्यूचर्स
स्टॉप लॉस (SL): ₹4620
लक्ष्य (Tgt): ₹4785, ₹4840, ₹4870
HAL को ₹21,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर SU-30MKI लड़ाकू विमान के लिए है, जिससे कंपनी की ग्रोथ और ऑर्डर बुक मजबूत होगी. इस खबर से स्टॉक में तेजी की संभावना है, और इंट्राडे में यह निवेशकों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IOC (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन)
खरीदें: IOC फ्यूचर्स
स्टॉप लॉस (SL): ₹139.50
लक्ष्य (Tgt): ₹144, ₹147
Jefferies ने IOC को डबल अपग्रेड दिया है, रेटिंग होल्ड से खरीदने में बदल दी गई है. साथ ही, टारगेट प्राइस को ₹165 से बढ़ाकर ₹185 कर दिया गया है. यह अपग्रेड कंपनी की मजबूत फंडामेंटल स्थिति और संभावित ग्रोथ को दिखाता है. इस खबर से स्टॉक में उछाल की उम्मीद है.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए HAL और IOC पर फोकस करें. इन दोनों कंपनियों में आई सकारात्मक खबरें और मजबूत फंडामेंटल के चलते आज के ट्रेडिंग सेशन में इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है.
09:22 AM IST