टाटा ग्रुप की घरेलू एयरलाइन VISTARA  अब पटना के लिए 3 नवंबर से हर रोज डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. पैसेंजर्स इस फ्लाइट के लिए बुकिंग कर सकते हैं. एयरलाइन ने शुरुआती वन वे किराया 3099 रुपये (सभी टैक्स और चार्ज सहित) रखा है. फ्लाइट टिकट की बुकिंग आप एयरलाइन के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या www.vistaraworld.com पर कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है फ्लाइट का शेड्यूल

विस्तारी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर UK 715 3 नवंबर 2019 को दिल्ली से 18:15 बजे उड़ान भरेगी और यह 19:55 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह फ्लाइट नंबर UK 716, 3 नवंबर 2019 को पटना से 20:30 बजे उड़ान भरेगी और 22:20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. 

विस्तारा अपने पैसेंजर्स को ऑन बोर्ड वायरलेस इनफ्लाइट इंटरटेनमेंट स्ट्रमिंग सर्विस के तहत अपने फेवरेट टीवी शो, मूवीज और पॉपुलर ट्यून्स प्रोवाइड कराती है. इस डायरेक्ट फ्लाइट की बुकिंग आप चाहें तो दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी या ट्रैवल एजेंट से करा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

विस्तारा इसके अलावा दिल्ली से खजुराहो के लिए भी 5 नवंबर से डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके लिए शुरुआती किराया 5499 रुपये (सभी चार्ज सहित) है. पैसेंजर्स इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं.