Vistara Airlines: मुंबई से मस्कट जाना हुआ अब और आसान, विस्तारा ने शुरू की डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट्स, जानें पूरा शेड्यूल
Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंस ने मुंबई से मस्कट के लिए डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू की है. यह गल्फ देशों में विस्तारा का चौथा डेस्टिनेशन है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Vistara Airlines: भारतीय पैसेंजर्स के लिए अब खाड़ी देशों में जाना और भी ज्यादा आसान होने वाला है. विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने मुंबई से मस्कट के बीच अपनी डेली, नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू कर दिया है. इससे विस्तारा मिडिल ईस्ट में भी अपने दखल को बढ़ाएगी. टाटा ग्रुप (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के बीच संयुक्त उद्यम विस्तारा एयरलाइंस (Vistara) के लिए यह गल्फ देशों में चौथा डेस्टिनेशन है.
क्या है मस्कट की फ्लाइट का शेड्यूल
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक मस्कट के लिए डेली फ्लाइट 20.30 बजे उड़ान भरेगी जो कि 9.35 बजे मस्कट पहुंचेगी. वहीं वापसी में 22.55 से मस्कट से उड़ान भरकर 3.10 पर मुंबई पहुंचेगी.
#FlyTheNewFeeling to Oman’s capital city and immerse in art and culture at the Royal Opera House, discover the stunning desert oasis, and enjoy the scenic Qurum Beach. Book your tickets now: https://t.co/Hi91ecm8MH#MuscatOnVistara pic.twitter.com/ONbAk1t6cP
— Vistara (@airvistara) December 12, 2022
गल्फ देशों में चौथी डेली सर्विस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एयरलाइन ने कहा कि गल्फ देशों से आने वाले पैसेंजर्स की संख्या और डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे एयरलाइन इस क्षेत्र में अपनी दखल बढ़ा रहा है. अबू धाबी और जेद्दा के बाद मस्कट तीसरी गल्फ डेस्टिनेशन है, जिसे पिछले चार महीनों में विस्तारा ने अपने नेटवर्क में जोड़ा है. इसके अलावा विस्तारा मुंबई और दुबई के बीच भी डेली फ्लाइट की सर्विस देती है.
विस्तारा के CEO विनोद कन्नन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में अपने फुटप्रिंट को लगातार बढ़ा रही एयरलाइन ने अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मस्कट के लिए डेली ऑपरेशन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि भारत और खाड़ी क्षेत्र के राज्यों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध और मजबूत सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों ने हमारी विकास योजनाओं को काफी गति दी है और अन्य मध्य पूर्वी मार्गों पर हमारा सफल व्यवसाय इसका प्रमाण है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितना बड़ी है विस्तारा की फ्लीट
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के पास 54 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 41 एयरबस A320, पांच एयरबस A321neo, पांच Boeing 737- 800NG और तीन Boeing 787-9 Dreamliner शामिल हैं.
01:53 PM IST