विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ी, प्रतिदिन 25-30 उड़ानें कम करने की घोषणा, पायलट के वेतन को लेकर कही ये बात
Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइन्स ने बयान जारी कर कहा कि अप्रैल में लागू होने वाले नए अनुबंध की शर्तों के तहत विस्तारा के पायलटों को अब पिछले 70 घंटे के बजाय 40 घंटों के लिए एक निश्चित वेतन दिया जाएगा.
विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ी, प्रतिदिन 25-30 उड़ानें कम करने की घोषणा, पायलट के वेतन को लेकर कही ये बात
विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ी, प्रतिदिन 25-30 उड़ानें कम करने की घोषणा, पायलट के वेतन को लेकर कही ये बात
Vistara Airlines Update: परिचालन की चुनौतियों के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने रविवार को अपनी उड़ान संचालन में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध कटौती की घोषणा की है. विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से ये निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानें कम की जाएगी, जो पिछले स्तरों की तुलना में एयरलाइन की क्षमता का लगभग 10 फीसदी है.
कई दिनों से फ्लाइट हो रही कैंसिल
विस्तारा के प्रवक्ता द्वारा इस कदम का उद्देश्य एयरलाइन के उड़ान संचालन को फरवरी 2024 के अंत के तुलनीय स्तर पर वापस लाना है. इन कटौतियों के साथ विस्तारा अपने रोस्टर प्रबंधन को मजबूत करना चाहता है और अधिक मजबूत व टिकाऊ परिचालन ढांचा सुनिश्चित करना चाहता है. हाल ही में एयर इंडिया के साथ विलय के एयरलाइन के फैसले के बाद नए अनुबंध की शर्तों के विरोध में पायलटों द्वारा सामूहिक छुट्टी लिए जाने के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं.
वेतन को लेकर कही ये बात
अप्रैल में लागू होने वाले नए अनुबंध की शर्तों के तहत विस्तारा के पायलटों को अब पिछले 70 घंटे के बजाय 40 घंटों के लिए एक निश्चित वेतन दिया जाएगा. यह बदलाव टाटा समूह की एयरलाइनों में अपनाई गई मानकीकृत वेतन संरचना (standardized pay structure) के अनुरूप है. पायलटों की कमी से जूझ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट्स को लगातार रद्द किया जा रहा है. फ्लाइट्स रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
98 फीसदी पायलट्स ने नया कॉन्ट्रैक्ट किया साइन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
परिचालन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही विस्तारा एयरलाइन को मई तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है. कुछ दिन पहले विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ विनोद कन्नन ने बयान जारी कर बताया था कि 98 फीसदी पायलट्स ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. वहीं, इस वीकेंड तक अप्रैल के सभी ऑपरेशन्स स्थिर हो जाएंगे. विस्तारा के मुताबिक नए कॉन्ट्रैक्ट के कारण पायलटों के बीच नौकरी छोड़ने की प्रवृत्ति में कोई साफ बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. वहीं, पिछले तीन दिन में ओटीपी से जुड़ी परिस्थिति में सुधार आया है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन चिंताओं को दूर करने के लिए उनसे बातचीत कर रही है और 98 प्रतिशत से अधिक पायलटों ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. एयरलाइन मौजूदा घटनाक्रम से तेजी से निपट रही है और नए पायलटों को नियुक्त किया जा रहा है. सीईओ ने कहा कि कंपनी अब मई के टाइम टेबल पर काम कर रही है और कंपनी को मई तक सामान्य परिचालन की उम्मीद है.
विस्तारा में एक हजार पायलट
टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा में कुल 6,500 कर्मचारी हैं, जिनमें 1,000 पायलट और 2,500 चालक दल के सदस्य शामिल हैं. सूत्रों ने कहा था कि पायलटों के एक वर्ग ने नए अनुबंध के बारे में चिंता जताई है, जिससे वेतन में संशोधन होगा. संशोधित वेतन संरचना के विरोध में पायलटों के एक वर्ग ने पिछले कुछ दिन से बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी ली है.
07:33 AM IST