Air India के विस्तार की चल रही है तैयारी, इस एयरलाइन के मर्जर की चल रही है बात
Vistara Air India merger: विस्तारा एयरलाइन के एयर इंडिया में मर्जर के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. सिंगापुर एयरलाइन और टाटा ग्रुप मिलकर भारत में विस्तारा एयरलाइन का संचालन करता है. एयर इंडिया पर भी टाटा ग्रुप का कब्जा है.
Vistara Air India merger: टाटा ग्रुप के नेतृत्व में आने के बाद Air India अपने विस्तार की तरफ से बढ़ने लगा है. सिंगापुर एयरलाइन की तरफ से गुरुवार को कहा गया कि वह विस्तारा एयरलाइन और एयर इंडिया के मर्जर के बारे में विचार कर रहा है. पिछले दिनों टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीदा था. इसके अलावा टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन्स लिमिटेड मिलकर भारत में विस्तारा एयरलाइन का संचालन करता है. इस एयरलाइन में सिंगापुर एयरलाइन के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास है. यह पहली दफा है जब SIA की तरफ से मर्जर के संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ कहा गया है.
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी
सिंगापुर एयरलाइन की तरफ से संगापुर स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई सूचना में इस संबंध में कहा गया है. एयरलाइन ने कहा कि फिलहाल किसी टर्म पर सहमति नहीं बनी है. चर्चा जारी है. जब टाटा ग्रुप की तरफ से एयर इंडिया के लिए बोली लगाई गई थी, उस समय SIA इसमें शामिल नहीं था. उसने बोली में शामिल नहीं होने के लिए टाटा ग्रुप पर दबाव भी नहीं बनाया था.
Tata Group, Singapore Airlines discuss Vistara and Air India integration
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ozXFJj7dbq#SingaporeAirlines #VistaraAirlines #AirIndia pic.twitter.com/1zrZ9K7cui
दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
अगर विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर हो जाता है तो यह इंडिगो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी. टाटा ग्रुप 'एयर एशिया इंडिया' का 'एयर इंडिया एक्सप्रेस ' में मर्जर करने के बारे में भी विचार कर रहा है. इस मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन से मंजूरी मिल चुकी है.
एयरलाइन बिजनेस को एकसाथ लाना होगा
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन कई मौकों पर कह चुके हैं कि ग्रुप के एयरलाइन बिजनेस को एकसाथ लाना होगा. इससे कॉस्ट इफेक्टिवनेस बढ़ेगा. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि एयरलाइन बिजनेस में कई मोर्चे पर चुनौतियां हैं और हर मोर्चे पर काम करने की जरूरत है. अगर ग्रुप का सभी एयरलाइन बिजनेस इंटीग्रेटेड हो जाता है तो कंट्रोल और कमांड बेहतर होगा.
किस एयरलाइन की कितनी क्षमता है?
क्षमता की बात करें तो एयर इंडिया के फ्लीट में 113 एयरक्रॉफ्ट हैं. विस्तारा के फ्लीट में 54 एयरक्राफ्ट हैं. एयर इंडिया के बास बोइंग और एयरबस के 11 वेरिएंट के विमान हैं, जबकि विस्तारा के पास केवल पांच वेरिएंट के विमान हैं. पिछले दिनों टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के एक्सपैंशन का प्लान बताया था. इसके तहत बहुत जल्द बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल किया जाएगा. ग्रुप ने 25 एयरबस नैरो बॉडी और 5 बोइंग वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के लिए लीज तैयार किया है.
04:46 PM IST