विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा को जोड़ने वाली नई एयर इंडिया एक्सप्रेस डेली फ्लाइट का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरपु राममोहन नायडू ने किया. इस फ्लाइट के बाद विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा का सफर एक घंटे में पूरा हो बजाएगा. गौरतलब है कि विशाखापत्तनम से, एयर इंडिया एक्सप्रेस 28 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है जो सीधे तीन घरेलू गंतव्यों बेंगलुरु, हैदराबाद और विजयवाड़ा से जुड़ती हैं.  

विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा फ्लाइट का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की डेली फ्लाइट विशाखापत्तनम से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान करती हैं. फ्लाइट सुबह 10:35 बजे विजयवाड़ा पहुंचती हैं. वापसी में उड़ान शाम 7:55 बजे विजयवाड़ा से रवाना होती है और रात 9:00 बजे विशाखापत्तनम पहुंचती है. आपको बता दें कि विजयवाड़ा से,एयर इंडिया एक्सप्रेस 23 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है जो सीधे तीन डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन बेंगलुरु,हैदराबाद और विशाखापत्तनम और एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शारजाह से जुड़ती हैं. 

केंद्रीय मंत्री के.राम मोहन नायडू ने कहा- 'व्यापार, पर्यटन बढ़ाएगी फ्लाइट' 

फ्लाइट के उद्घाटन  पर केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा, "एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के बीच नई डेली फ्लाइट दोनों शहरों की जरूरतों को पूरा करेंगी. फ्लाइट सर्विस व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए पहुंच बढ़ाएगी." एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी अलोके सिंह ने कहा, "लगभग 90 विमानों के तेजी से बढ़ते बेड़े के साथ, हम एक गतिशील अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

विशाखपत्तनम से 21 घरेलू गंतव्यों को जोड़ेगी एयरलाइन्स

विशाखापत्तनम से,एयरलाइन 21 घरेलू गंतव्यों: अयोध्या, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, ग्वालियर, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोझिकोड, लखनऊ, मुंबई, पुणे, श्रीनगर, सूरत, तिरुवनंतपुरम और वाराणसी और तीन अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों: दम्मम, जेद्दा और रियाद के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करती है. विजयवाड़ा से, एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 घरेलू गंतव्यों: बागडोगरा, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, जयपुर, कोच्चि, कोझिकोड, लखनऊ, मैंगलुरु, मुंबई, पुणे, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम और वाराणसी के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करती है.