क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना विमानन क्षेत्र के लिए पासा पलटने वाली योजना है और एक साल बाद इस योजना के तहत एक करोड़ लोग यात्रा करेंगे. नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही. मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान योजना के तीन दौरों में 675 मार्गों का आवंटन किया गया है. इनमें से 138 पर परिचालन शुरू हो गया है. उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना का मकसद छोटे शहरों को हवाई नक्शे से जोड़ने के साथ आम लोगों को किफायती हवाई सफर उपलब्ध कराना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसदों के लिये एक कार्यक्रम में नागर विमानन सचिव ने प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि यह योजना पासा पलटने वाली साबित हुई है. 23 नई जगह इससे जुड़ी हैं. उड़ान योजना को समर्थन देने के लिये सांसदों को धन्यवाद देने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

एक साल बाद करीब एक करोड़ लोग इसके तहत यात्रा करेंगे. नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि विमानन उद्योग के हितधारकों को संसद सदस्यों द्वारा उठाई जाने वाली चिंताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.