Indigo एयरलाइंस के नेटवर्क में आई खामी, यात्रियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
Indigo एयरलाइंस में आपकी फ्लाइट बुक है और आप सोमवार 25.11.2019 को यात्रा करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल देश भर में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Flights) के सर्वर ठप पड़ गए हैं. ऐसे में आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.
Indigo एयरलाइंस में आपकी फ्लाइट बुक है और आप सोमवार 25.11.2019 को यात्रा करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल देश भर में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Flights) के सर्वर ठप पड़ गए हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Flights) के काउंटर्स पर लम्बी लाइन लग रही है. इससे यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इंडिगो की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
एयरलाइंस ने कही ये बात
एयरलांइस की ओर सर्वर डाउन होने के बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी गई है. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि 'हमारा सिस्टम सभी नेटवर्क पर ठप पड़ गया है. ऐसे में हमारे काउंटर्स पर अधिक भीड़ रहेने की संभावना है. कृपया हमारा सहयोग करें.
फ्लाइट के लिए थोड़ा जल्द निकलें
अगर आपने इंडिगो एयरलाइंस में टिकट बुक करा रखी है तो एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए थोड़ा पहले पहुंचें तो बेहतर होगा. वहीं एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि वो सर्वर की समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं जब इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले जुलाई में सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी.
इंडिगो एयरलांइस से ऐसे करें संपर्क
रजिस्टर्ड ऑफिस का ये है पता
Central Wing, Ground Floor, Thapar House, 124, Janpath, New Delhi – 110001 India.
कॉर्पोरेट ऑफिस में कर सकते हैं संपर्क
Level 1, Tower C, Global Business Park, Mehrauli-Gurgaon Road, Gurgaon – 122 002, Haryana, India.
Tel : +91 (0)124 435 2500
Fax : +91 (0)124 406 8536
कस्टमर सपोर्ट
India : 0124-6173838, +91-9910383838