देश की इकलौती सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने अपना कस्टमर केयर नंबर बदल दिया है. अब भारत में यात्रियों को एयर इंडिया से संपर्क करने के लिए उसके नए कस्टमर केयर नंबर 1860 233 1407 पर संपर्क करना होगा. जैसा कि आप जानते हैं इससे पहले एयर इंडिया का कस्टमर केयर नंबर 1800 180 1407 था. एयरलाइंस ने बीते शुक्रवार से नए नंबर को परिचालन में शामिल किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए नंबर पर कॉल करना पड़ेगा महंगा

एयर इंडिया के नए कस्टमर केयर नंबर 1860 233 1407 पर 24 घंटे और सातों दिन संपर्क किया जा सकता है. लेकिन अब यात्रियों को इस नए कस्टमर केयर पर बात करने में जेब ढीली करनी होगी. दरअसल 1860 से शुरू होने वाले नंबर टोल फ्री नहीं होते. इस कॉल के लिए हर मोबाइल कंपनियां अपने मुताबिक चार्ज करेंगी.

 

निजी दूरसंचार कंपनियां इस तरह के कस्टमर केयर नंबर के लिए 3-5 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज करती हैं. उल्लेखनीय है कि 1800 से शुरू होने वाले नंबर टोल फ्री होते हैं. यानी पहले एयर इंडिया का कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री था. अब आपको बात करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.

एयर इंडिया कॉल सेंटर की मेल आईडी

call.del@airindia.in

call.bom@airindia.in

traveldocs@airindia.in 

ऑनलाइन बुकिंग हेल्प डेस्क नंबर (सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

011-24667473

011-24667474

ई-मेल :eCommerce@airindia.in

मोबाइल पर बुकिंग के लिए ई-मेल : mobilebookings@airindia.in