SpiceJet new non-stop flights: फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) तीन शहरों- गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई के बीच नई नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है.इससे फेस्टिवल में घर जाने वालों को सुविधा होगी. एयरलाइन ने इस फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है. यहां बता दें, गोवा और अहमदाबाद (SpiceJet flights Goa to Ahmedabad) के बीच इन फ्लाइट की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी, जबकि गोवा-चेन्नई और चेन्नई-गोवा के बीच फ्लाइट की शुरुआत 30 अक्टूबर 2022 से होगी. इन फ्लाइट्स की बुकिंग की भी शुरुआत हो चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा-अहमदाबाद फ्लाइट की टाइमिंग

स्पाइसजेट (SpiceJet) की गोवा-अहमदाबाद फ्लाइट का डिपार्चर 21 बजकर 5 मिनट पर है और अराइवल 22 बजकर 55 मिनट पर है. यह फ्लाइट हर रोज चलेगी. इसी तरह, अहमदाबाद-गोवा फ्लाइट का डिपार्चर 18 बजकर 45 मिनट पर है, जबकि अराइवल टाइम 20 बजकर 35 मिनट है. इसके अलावा, गोवा-अहमदाबाद की एक और फ्लाइट है जो शनिवार को छोड़कर रोज चलेगी, का डिपार्चर टाइम 7 बजकर 50 मिनट है, और अराइवल टाइम 9 बजकर 30 मिनट है.  इसी तरह, इसकी रिटर्निंग फ्लाइट अहमदाबाद-गोवा का डिपार्चर टाइम 5 बजकर 40 मिनट है और अराइवल टाइम 7 बजकर 20 मिनट है. 

गोवा-चेन्नई फ्लाइट की टाइमिंग

गोवा-चेन्नई फ्लाइट जिसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी, का डिपार्चर टाइम 21 बजकर 5 मिनट है और अराइवल टाइम 22 बजकर 35 मिनट है. इसी तरह, इसकी रिटर्निंग फ्लाइट चेन्नई-गोवा का डिपार्चर टाइम 19 बजकर 5 मिनट है और अराइवल टाइम 20 बजकर 35 मिनट है. यह फ्लाइट बुधवार को छोड़कर हर रोज चलेगी. फ्लाइट टिकट की बुकिंग आप एयरलाइन (SpiceJet) की ऑफिशियल वेबसाइट spicejet.com पर कर सकते हैं. 

गोवा से इन शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी

स्पाइसजेट (SpiceJet) गोवा से वन स्टॉप फ्लाइट की सर्विस तिरुपति, कोलकाता, दुर्गापुर और जबलपुर के लिए भी है. इतना ही नहीं आप विदेश यात्रा के तहत गोवा से वन स्टॉप फ्लाइट से दुबई और बैंकॉक के लिए भी फ्लाइट ले सकते हैं, जिसकी बुकिंग ओपन है. यह सारी फ्लाइट हर रोज उपलब्ध रहेंगी.