SpiceJet 12 नए रूटों पर शुरू करेगी उड़ान सेवा, जानिए क्या आपके शहर में मिलेगी सेवा
बजट एयरलाइन SpiceJet 31 मार्च 2019 से घरेलू नेटवर्क में 12 नई उड़ानें शुरू करने जा रही है. ये फ्लाइट डायरेक्ट होंगी.
एयरलाइन भोपाल-सूरत-भोपाल, गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर और जयपुर-धर्मशाला-जयपुर सेक्टर में नई उड़ानें लॉन्च करेगी. (फोटो : Reuters)
एयरलाइन भोपाल-सूरत-भोपाल, गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर और जयपुर-धर्मशाला-जयपुर सेक्टर में नई उड़ानें लॉन्च करेगी. (फोटो : Reuters)
बजट एयरलाइन SpiceJet 31 मार्च 2019 से घरेलू नेटवर्क में 12 नई उड़ानें शुरू करने जा रही है. ये फ्लाइट डायरेक्ट होंगी. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन भोपाल-सूरत-भोपाल, गोरखपुर-मुंबई-गोरखपुर और जयपुर-धर्मशाला-जयपुर सेक्टर में नई उड़ानें लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेक्टरों में यात्रियों की संख्या अच्छी है. इसलिए वह नई उड़ानें लॉन्च कर रही है.
TRENDING NOW
समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक एयरलाइन की मुख्य बिक्री व राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने बताया कि ये उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसमें यात्रियों को बिजनेस या इकोनॉमी क्लास की फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी.
12:19 PM IST