देश की अग्रणी निजी एयरलाइन Spicejet की सभी फ्लाइट्स कोच्चि शहर से 12 अगस्त से दोबारा उड़ान भरेंगी. आपको बता दें कि भारी बाढ़ की वजह से एयरलाइन ने 9 अगस्त से 11 अगस्त तक की अपनी सभी फ्लाइट को कोच्चि से या कोच्चि के लिए रोक दी थी. कोच्चि एयरपोर्ट पर भयंकर बाढ़ की वजह से पानी जमा हो गया था. एयरलाइन ने इस वजह से पैसेंजर्स को पूरा रिफंड/कैंसिलेशन अमाउंट वापस किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि आज यानी 11 अगस्त को स्पाइजेट की फ्लाइट नंबर SG-6476 अपने समयानुसार उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट मुंबई-कोच्चि रूट की फ्लाइट है. बाढ़ की वजह से कोच्चि एयरपोर्ट के रनवे पर पानी जमा हो गया था जिस वजह से फ्लाइट का ऑपरेशन संभव नहीं था. एयरलाइन ने इस बात की सूचना 8 अगस्त से ही पैसेंजर्स को देनी शुरू कर दी थी और कहा था कि घर से निकलने से पहले अपने फ्लाइट का अपडेट जरूर लेते रहें.

एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से बैंकॉक और हॉन्गकॉन्ग के लिए इंटरेशनल फ्लाइट की सेवा भी दे रही है. स्पाइसजेट ने अप्रैल से जून 2019 के बीच 32 नए विमान अपने बेडे़ में जोड़े हैं. अब इसके बेड़े में कुल 107 विमान हो गए हैं. अप्रैल से जून 2019 के बीच इनमें से एयरलाइन ने 18 फ्लाइट उड़ान के लिए शुरू की है. स्पाइसजेट की आज हर दिन 51 उड़ान फ्लाइट हैं.