DGCA की तरफ से SpiceJet को मिली बड़ी राहत, बढ़ाई गई निगरानी से हटाया गया, 5% तक उछले शेयर
स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकि एयरलाइन के रख-रखाव से जुड़े कई सवाल उठ रहे थे. साथ ही पिछले साल मॉनसून सीजन के दौरान कुछ घटनाएं भी हुई थीं, जिनके चलते ये किया गया था. अब स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ाई गई निगरानी से हटा लिया गया है.
स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. यह इसलिए किया गया था क्योंकि एयरलाइन के रख-रखाव से जुड़े कई सवाल उठ रहे थे. साथ ही पिछले साल मॉनसून सीजन के दौरान कुछ घटनाएं भी हुई थीं, जिनके चलते ये किया गया था. अब स्पाइसजेट को डीजीसीए की तरफ से बढ़ाई गई निगरानी से हटा लिया गया है.
निगरानी बढ़ाए जाने के बाद डीजीसीए की तरफ से स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट के पूरे देश में 11 लोकेशन पर करीब 51 स्पॉट चेक किए गए. 23 एयरक्राफ्ट का इंस्पेक्शन किया गया और 95 जानकारियां हासिल की गईं. जो भी कुछ डीजीसीए को मिला, वह रूटीन जानकारियां हैं और उनमें से कोई भी रेगुलेटर को गंभीर नहीं दिखी.
वहीं डीजीसीए की गाइडलाइंस के अनुसार एयरलाइन ने रेगुलेटर को मिली तमाम फाइंडिंग पर एक्शन लिया और मेंटेनेंस किया. ये सब देखते हुए डीजीसीए ने फैसला लिया कि एयरलाइन पर बढ़ाई गई निगरानी को हटा लिया जाए.
स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी चढ़े
जैसे ही स्पाइसजेट से डीजीसीए ने निगरानी हटाई, वैसे ही कंपनी के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली. स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए, जबकि बाद में उसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. बता दें कि सुबह कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन देखते ही देखते एक अच्छी खबर के बाद उसमें तगड़ी तेजी आ गई.