किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स (SpiceXpress and Logistics) ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी. फाइनेंशियल दिक्‍कतें और एक एयरक्राफ्ट लीजर की ओर से इन्‍सॉल्‍वेंसी याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि इन्‍सॉल्‍वेंसी याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और ग्राउंडेड 25 एयरक्राफ्ट का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ब्रिटेन स्थित SRAM & MRAM समूह  स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा. बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने इन्‍वेस्‍टमेंट डील को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 

यह समझौता कैरियर और एयरक्राफ्ट लीजर कार्लाइल एविएशन पार्टनर के बीच एक डेट रिस्‍ट्रक्‍चरिंग डील के बाद भी आता है, जिसमें बाद में स्पाइसएक्सप्रेस में 1.5 बिलियन अमेरिकी डालर (12,422 करोड़ रुपये) के अनुमानित वैल्‍युएशन पर हिस्सेदारी खरीदी गई थी. 

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा कि 10 करोड़ डॉलर के निवेश से स्पाइसएक्सप्रेस को आगे बढ़ने और विस्तार करने और अपने ग्राहकों को ज्‍यादा बेहतर सर्विसेज देने में मदद मिलेगी. SRAM & MRAM ग्रुप का कृषि और कृषि-फूड प्रोडक्‍ट्स, न्‍यूरल नेटवर्क, आर्टिफशियल इंटेलिजेंस, हेज फंड मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड सॉल्‍यूशंस, मीडिया और पब्लिकेशंस जैसे सेक्‍टर में भी इंटरेस्‍ट है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें