स्पाइसजेट लंबे वक्त से नकदी संकट से जूझ रही है. इसका असर एयरलाइन की उड़ानों की टाइमिंग पर दिख रहा है. इसको लेकर एयरलाइन कंपनी SpiceJet को इस महीने 900 करोड़ की फंडिंग मिली है. एयरलाइन इस फंडिंग से अपने बेड़े को अपग्रेड करेगी और कॉस्ट कटिंग पर फोकस करेगी. सोमवार को एक सीनियर स्टाफ ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि अब उसके पास 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है. इसमें सरकार से इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत इंस्टॉलमेंट के तौर पर 160 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

3 महीनों में 1100 करोड़ की फंडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह की ओर से एयरलाइन में निवेश करने के बाद यह नई किस्त जारी की गई. अजय सिंह ने 500 करोड़ रुपये के निवेश की पिछले साल घोषणा की थी जिसमें से अभी तक 200 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है. एयरलाइन ने 3 महीनों में कुल 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाया है. 

कैसे होगा फंडिंग का इस्तेमाल

पिछले हफ्ते, एयरलाइन ने घोषणा की कि उसे कुल 2,250 करोड़ रुपये के हिस्से के रूप में 744 करोड़ रुपये की पहली किश्त प्राप्त हुई है.  12 दिसंबर को, एयरलाइन ने कहा कि वह सिक्योरिटी जारी करके 2,250 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाएगी.

एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान, सिंह ने विवेकपूर्ण खर्च के महत्व पर जोर दिया और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से सभी जरूरी खर्चों की निगरानी करेंगे. नोट के मुताबिक, एयलाइन अपने बेड़े को अपग्रेड करेगा, समय पर प्रदर्शन को बढ़ाएगा और परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए लागत में कटौती के उपाय लागू करेगी. 

SpiceJet की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी

वर्तमान में, एयरलाइन के पास लगभग 40 प्लेन का परिचालन बेड़ा है. स्पाइसजेट, जिसने दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाने में भी रुचि व्यक्त की है, अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए और अधिक धन जुटाने की कोशिश करेगी. 2023 में, एयरलाइन ने 83.90 लाख यात्रियों को उड़ाया और घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 5.5 प्रतिशत थी.

शेयर में आया उछाल

एयरलाइन को कानूनी समस्याओं सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस महीने की शुरुआत में, विमानन नियामक डीजीसीए ने कम दृश्यता की स्थिति में संचालन के लिए पायलटों की रोस्टरिंग में चूक के लिए वाहक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. BSE पर सुबह के कारोबार में स्पाइसजेट के शेयर मामूली रूप से बढ़कर 61.90 रुपये पर पहुंच गए.