SpiceJet Emergency Landing: स्पाइसजेट के कांडला से मुंबई जाने वाले एक विमान Q400 ने मंगलवार को मुंबई अड्डे पर 23,000 फीट की ऊंचाई पर विंडशील्ड के टूटने के बाद प्राथमिकता से लैंडिंग की. यह आज के दिन स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान के साथ हुई लगातार दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. बता दें कि पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट (SpiceJet) के साथ कम से कम 7 ऐसी घटना हो चुकी है.

कैसे हुई दुर्घटना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट (SpiceJet) की कांडला से मुंबई जा रही फ्लाइट 23,000 फीट की ऊंचाई पर थी, जब उसकी विंडशील्ड का बाहरी पैन टूट गया. इसके बाद विमान के पायलटों ने इसे प्राथमिकता के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पाइसजेट ने कहा, "5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट Q400 विमान SG 3324 (कांडला - मुंबई) की उड़ान भर रहा था. FL230 पर क्रूज के दौरान, P2 साइड विंडशील्ड बाहरी पैन टूट गया. दबाव सामान्य देखा गया. विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा."

दुबई जा रहा विमान कराची में उतरा

स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान जो दिल्ली से दुबई जा रहा था, फ्यूल इंडीकेटर की खराबी के चलते उसे मंगलवार को पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा था. इसके बाद भारत से स्पाइसजेट का एक दूसरा विमान कराची भेजा गया, जहां से वह पैसेंजर्स को लेकर वापस से दुबई के लिए उड़ान भरता. 

DGCA कर रहा है मामले की जांच

अधिकारियों ने बताया कि एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) मंगलवार को हुई इन दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है. इसके साथ बीते कुछ दिनों में स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान के साथ हुए घटनाओं की भी जांच की जा रही है.