बजट विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने 05 फरवरी को एक आकर्षक सेल की घोषणा की है. इस सेल के तहत यात्रियों को 350000 सीटें बेहद आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इस सेल के तहत खरीदी गई टिकटों पर यात्री सितम्बर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों को पहले आओ- पहले पाओ योजना के तहत टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस सेल के तहत विभिन्न रूटों पर 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रूटों पर 899 रुपये में करें हवाई यात्रा

स्पाइस जेट की ओर से घोषित की गई इस सेल के तहत कुछ छोटे घरेलू रूटों को चिन्हित किया गया है. इन छोटे रूटों पर यात्रा के लिए कंपनी की ओर से इस सेल के तहत 899 रुपये  जैसे जम्मू- श्रीनगर, चेन्नई- बंगलुरू, कोची- बंगलूरू, हुब्ली - बंगलूरू, इन रूटों पर एक तरफ की यात्रा का किराया 899 रुपये तक रहेगा.

इन रूटों पर है स्पाइस जेट का खास ऑफर

दिल्ली - कोयम्बटूर (1,942 km) किराया rs 2899

दिल्ली - गुवाहाटी (1,457 km) किराया rs 2,499

मुम्बई - कोच्ची (1,059 km) किराया rs 1,849

बंगलुरू - दिल्ली (1,703 km) किराया rs 2,649

अहमदाबाद - बंगलुरू (1,218 km) किराया rs1,749

अहमदाबाद- चेन्नई (1,372 km) किराया rs 2,299

चेन्नई- कोलकाता (1,382 km) किराया rs 2,349

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

दिल्ली - बैंकॉक (2,947 km) किराया rs 7,499

दिल्ली - दुबई (2,188 km) किराया rs 5,499

कोची- दुबई (2,780 km) किराया rs 5,799