SpiceJet new direct flights: प्राइवेट सेक्टर की घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) आगामी 26 अप्रैल 2022 से देहरादून और अहमदाबाद के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट (Dehradun to Ahmedabad flight) शुरू करेगी. इसके लिए बुकिंग ओपन है. आप स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन ने इन फ्लाइट्स के डिपार्चर औऱ अराइवल की टाइमिंग भी जारी कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो नए डायरेक्ट फ्लाइट की टाइमिंग

आगामी 26 अप्रैल से देहरादून से 17 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 19 बजकर 30 मिनट पर यह डायरेक्ट फ्लाइट अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इसी तरह, अहमदाबाद से 15 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और 17 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी. अगली फ्लाइट फिर देहरादून से 19 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी और 21 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद लैंड कर जाएगी. ऐसे ही अहमदाबाद से नई डायरेक्ट फ्लाइट 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी जो 10 बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंच जाएगी.

कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने नए डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) के अलावा देहरादून से देश के कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट की भी अनाउंसमेंट की है. इसमें देहरादून से पाकयोंग, कुशीनगर, झरसुगुड़ा, कांडला, दरभंगा, खजुराहो, अजमेर, बागडोगरा, शिरडी, धर्मशाला, जबलपुर और राजकोट के लिए फ्लाइट चलेंगी. इन फ्लाइट्स की भी टाइमिंग जारी कर दी गई है. आप ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

देहरादून और अहमदाबाद के लिए किराया

स्पाइसजेट (SpiceJet) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2022 के लिए देहरादून से अहमदाबाद (Dehradun to Ahmedabad flight) के लिए 17 बजकर 40 मिनट वाली फ्लाइट का किराया 6293 और 6503 रुपये (स्पाइससेवर औऱ स्पाइसफ्लेक्स कैटेगरी) के मुता शो कर रहा है. इस फ्लाइट का नंबर SG4021 है. इससे पहले स्पाइसजेट ने देश के कई शहरों में भी नई डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) की संख्या में इजाफा किया है.