SpiceJet ने शुरू की वाराणसी-चेन्नई और देहरादून के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, नोट करें पूरा शिड्यूल
एयरलाइन का मकसद उत्तर से दक्षिण भारत को कनेक्ट करना है. इसके अलावा वाराणसी से कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू की है. वाराणसी से जुड़ने वाले इन शहरों में कुशीनगर, अजमेर, कांडला, बेलगावी, श्रीनगर, जम्मू, जोधपुर और अमृतसर शामिल हैं.
प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) ने वाराणसी (Varanasi) से चेन्नई (Chennai) और वाराणसी से देहरादून (Dehradun) के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) की शुरुआत की है. एयरलाइन का मकसद उत्तर से दक्षिण भारत को कनेक्ट करना है. इसके अलावा वाराणसी से कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू की है. वाराणसी से जुड़ने वाले इन शहरों में कुशीनगर, अजमेर, कांडला, बेलगावी, श्रीनगर, जम्मू, जोधपुर और अमृतसर शामिल हैं.
डायरेक्ट फ्लाइट की शिड्यूल
वाराणसी से चेन्नई के लिए आपको 11 बजकर 20 मिनट पर डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) मिलेगी जो 13 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई पहुंचेगी. इसी तरह चेन्नई से वाराणसी के लिए 8 बजकर 30 मिनट पर डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं तो 10 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी पहुंचती है. जबकि वाराणसी से देहरादून (SpiceJet direct flights Varanasi to Dehradun के लिए 14 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट ले सकते हैं जो 16 बजे देहरादून पहुंचेगी. इसी तरह देहरादून से वाराणसी के लिए 11 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट पकड़ सकते हैं जो 13 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी.
टिकट की बुकिंग
अगर आप वाराणसी या देहरादून या चेन्नई के बीच स्पाइसजेट की इन फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं तो एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com पर विजिट कर फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. एयरलाइन का कहना है कि सबसे कम किराए के लिए पैसेंजर्स स्पाइसजेट का चुनाव कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंकॉक के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट्स
स्पाइसजेट ने बैंकॉक के लिए भी कुछ दिनों पहले 6 डायरेक्ट फ्लाइट्स की घोषणा की थी. 10 मार्च से अलग-अलग फेज में ये उड़ानें शुरू हो रही हैं. एयरलाइन थाई राजधानी से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता को कनेक्ट करने के लिए डेली डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी. एयरलाइन भारत-बैंकाक की सभी फ्लाइट्स को ऑपरेट करने लिए B737 विमान तैनात करेगी.