SpiceJet flight Bird Hit: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी के टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया है. पीटीआई भाषा के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है. सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. इसके बाद हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई. वहीं, स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक विमान ने नॉर्मल लैंडिंग की है.

SpiceJet flight Bird Hit: 11 बजे वापस लौटी फ्लाइट, विमान से उतर गए सारे यात्री 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट एयरलाइन्स की लेह जाने वाली उड़ान (SG123) रविवार सुबह 10:30 बजे रवाना हुई थी. इसके बाद करीब 11 बजे वापस लौट आई. सूत्र ने कहा कि इंजन में कंपन के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा. वहीं, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि विमान के इंजन नंबर दो से पक्षी टकरा गया है. उड़ान निगरानी वेबसाइट फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया है. सभी यात्री को सामान्य रूप से विमान से उतर गए हैं.

SpiceJet flight Bird Hit: इंजन 2 से टकराया पक्षी, नहीं हुई इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक,'26 मई, 2024 को, दिल्ली से लेह तक SG-123 का संचालन करने वाला स्पाइसजेट B737 विमान इंजन 2 पर एक पक्षी के टकराने के बाद वापस दिल्ली लौट आया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार दिया गया. विमान की सामान्य लैंडिंग हुई, न कि आपातकालीन लैंडिंग हुई है.' आपको बता दें कि पक्षी के टकराने को बर्ड स्ट्राइक भी कहा जाता है. इससे विमान के पुर्जे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं.

SpiceJet flight Bird Hit: क्या होती है बर्ड स्ट्राइक, इंजन फेल होने का रहता है खतरा 

पक्षी यदि विमान से टकराकर इंजन में फंस जाता है तो इंजन फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. यही नहीं, कई बार पक्षी के टकराने से इंजन में आग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में विमान को जितनी जल्दी हो सके विमान को वापस रनवे की तरफ वापस लौटना होता है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मुताबिक दुनियाभर में विमानों पर पक्षियों के टकराने की हर दिन औसतन 34 घटनाएं सामने आती हैं.

पीटीआई, भाषा के इनपुट के साथ.