कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के चलते देश में 14  अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. 15 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें (Domestic flights) शुरू होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए एविएशन कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. स्पाइसजेट (Spicejet) ने टर्मिनल से फ्लाइट तक पहुंचाने वाली बसों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को ध्यान में रखते हुए खास तरह के सिटिंग अरेंजमेंट किए हैं. वहीं विमानों में यात्रियों को किस तरह से बिठाया जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किए गए खास इंतजाम 

एयरलाइसं ने बसों में फ्लोर पर एक निश्चित दूरी पर नम्बरिंग की है. एक नम्बर वाले बॉक्स में एक यात्री ही खड़ा हो सकेगा. वहीं सीटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए क्रॉस के निशान बनाए गए हैं. जिन सीटों पर क्रॉस बनाए गए हैं उन पर यात्रियों को नहीं बैठने दिया जाएगा. एक निश्चित दूरी के बाद ही यात्री सीट पर बैठ सकेंगे.   

इंडिगो ने कही ये बात 

इस बीच Indigo Airlines ने कहा है कि फ्लाइटें शुरू होने की स्थिति में वो शेड्यूल में कुछ बदलाव करेगी. इनमें कुछ समय तक फ्लाइट में फूड सर्विस न देने से लेकर यात्रियों की कम संख्‍या तक के बदलाव शामिल हैं. एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता के मुताबिक Lockdown खुलने के बाद कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी. सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर रहेगा.

कैंसिल की गईं इंटरनेशनल फ्लाइटें 

कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है. एयरलाइंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन यात्रियों ने 30 अप्रैल तक की किसी इंटरनेशनल फ्लाइट (International flight) में टिकट बुक करा रखी थी उनका पैसा क्रेडिक शैल (credit shell) के तौर सुरक्षित रखा गया है. यात्री अपने इस पैसे से अगले एक साल में किसी भी दिन यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे. यात्रियों ने जिस दिन टिकट बुक कराया था तब से अगले एक साल का समय मिलेगा.

 

24 मार्च से बंद हैं फ्लाइटें 

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन सभी एयरपोर्ट खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से कुछ खास विमान सेवााओं को जारी रखने की अनुमति दी है. सरकार की ओर से DGCA को निर्देश दिए हैं कि घरेलू फ्लाइटों को कैंसिल किए जाने के बाद भी कार्गो फ्लाइटों को चलाए जाने की अनुमति दी जाए. देश में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए कार्गो फ्लाइटों को चलाने का फैसला लिया गया है.