यदि आप अगले कुछ दिनों में घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट की किसी उड़ान से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आप अपनी उड़ाने के बारे में जानकारी करने के बाद ही उड़ान के लिए जाएं. दसअसल विमानन कंपनी की ओर से गर्मियों में उड़ानों के लिए नया शिड्यूल जारी किए गया है. इसके चलते कुछ उड़ानों की टाइमिंग प्रभावित हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमानों को किया गया ग्राउंड

डीसीसीए के निर्देशों के बाद स्पाइस जेट ने  Boeing 737 Max विमानों का परिचालन रोक दिया है. इन विमानन कंपनी के पास कुल 13  Boeing 737 Max  विमान हैं. जिनसे कई उड़ानों का परिचालन किया जाता है. ऐसे में आने वाले दिनों में स्पाइस जेट को कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ सकता है. ऐसे में अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलना बेहतर होगा.

 

यात्रियों को असुविधा से से बचाने को कंपनी कर रही प्रयास

विमानन कंपनी के प्रवक्ता तुशार श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से DGCA ने Boeing 737 Max विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. स्पाइस जेट के लिए यात्रियों व अपने क्रू की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में विमानन कंपनी ने इस विमानों को ग्राउंड कर दिया है.

 

कंपनी के लोग लगातार DGCA और इन विमानों के निर्माता बोइंग के संपर्क में हैं. कंपनी की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. इसके लिए बड़े पैमाने पर यात्रियों को अन्य विमानों की उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है.