SpiceJet: कॉकपिट में होली का सेलिब्रेशन पड़ा महंगा! स्पाइसजेट ने दो पायलटों को ड्यूटी से हटाया, जानिए क्या है मामला
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने दो पायलटों को विमान के कॉकपिट में गुझिया और पेय पदार्थ ले जाने को लेकर फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
SpiceJet Airlines: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में पायलटों को होली का सेलिब्रेशन महंगा पड़ गया है. स्पाइसजेट में अपनी एक उड़ान के दौरान कॉकपिट के सेंटर कंसोल पर पेय पदार्थ से भरा कप रखने के मामले में दो पायलटों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया है. गौरतलब है कि पेय पदार्थ के छिलकने से फ्लाइट में खराबी आ सकती है, जिससे पैसेंजर्स के लिए सिक्योरिटी संबंधी समस्याएं आ सकती थीं. एक सोर्स ने बताया कि यह घटना आठ मार्च को दिल्ली-गुवाहाटी की फ्लाइट के दौरान हुई थी. स्पाइसजेट ने बुधवार को पायलट और सह पायलट के खिलाफ कार्रवाई की.
क्या है मामला
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई थी, जिसमें फ्लाइट के सेंटर कंसोल पर पेपर कप में पेय पदार्थ था. इस तस्वीर में एक पायलट को गुझिया पकड़े हुए भी देखा गया था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है और जांच चल रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें