SpiceJet Flight: दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट में आई खराबी, पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
SpiceJet Flight: दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते इसे इमरजेंसी में पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा.
SpiceJet Flight: दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में मंगलवार को उड़ान के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते इसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बताया कि उड़ान के कुछ समय बाद ही विमान के फ्यूल इंडीकेटर में खराबी आ गई, जिसके चलते इसे कराची की तरफ मोड़ना पड़ा. पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में खराबी की छठी घटना है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इन सभी मामलों की जांच कर रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फ्यूल टैंक के इंडीगेटर में आई खराबी
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के बोइंग 737 मैक्स विमान (SpiceJet Boeing 737 Max flight) ने हवा के बीच में अपने बाएं टैंक में फ्यूल की मात्रा में असामान्य रूप से कमी को दिखाना शुरू कर दिया था, इसलिए इसे कराची की तरफ मोड़ना पड़ा.
अधिकारियों ने कहा कि जब कराची एयरपोर्ट पर इसका निरीक्षण किया गया, तो बाएं टैंक में कोई रिसाव नहीं मिला.
कराची में सुरक्षित उतरा विमान
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने एक बयान में कहा, 5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक इंडीकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
पैसेंजर्स के लिए कराची भेजा गया दूसरा विमान
उन्होंने आगे कहा, "कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान ने सामान्य लैंडिंग की. विमान में खराबी की कोई खबर नहीं रिपोर्ट की गई है और यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया है. SpiceJet का एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा."