Spice jet ने अपनी 14 उड़ानों को रद्द किया, कहीं इसमें आपकी उड़ान तो नहीं
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने बुधवार के लिए अपनी 14 उड़ानों को रद्द कर दिया है. DGCA की ओर से सुरक्षा कारणों से Boeing 737 Max विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने के बाद विमानन कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा है.
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने बुधवार के लिए अपनी 14 उड़ानों को रद्द कर दिया है. DGCA की ओर से सुरक्षा कारणों से Boeing 737 Max विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने के बाद विमानन कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा है. कंपनी के पास कुल 76 विमान है. इसमें से 12 विमान Boeing 737 Max श्रेणी के हैं. ऐसे में कंपनी 14 मार्च से अपने बाकी बचे 64 विमानों के परिचालन को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.
सुरक्षा को देखते हुए ग्राउंड किए गए विमान
विमानन कंपनी के प्रवक्ता तुशार श्रीवास्तव के अनुसार सुरक्षा कारणों से DGCA ने Boeing 737 Max विमानों की उड़ाने पर रोक लगाई है. स्पाइस जेट के लिए यात्रियों व अपने क्रू की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में विमानन कंपनी ने इस विमानों को ग्राउंड कर दिया है. यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए प्रयास हो रहे हैं.
यात्रियों को अन्य उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है
कंपनी की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. इसके लिए बड़े पैमाने पर यात्रियों को अन्य विमानों की उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है. जिन यात्रियों को समायोजित नहीं किया जा सका है उन्हे विमानन कंपनी की ओर से पूरा किराया वापस दिया जा रहा है.
चीन ने भी इन विमानों पर लगाई रोक
इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद Boeing 737 Max विमानों की सुरक्षित उड़ानों को ले कर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए चीन ने पहले ही इन विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. वहीं भारत में निमायम DGCA ने बुधवार को इन विमानों को ग्राउंड करने के निर्देश जारी कर दिए. DGCA के अधिकारी इन विमानों के बारे में अधिक जानकारी के लिए बोइंग के अधिकारियों के संपर्क में भी हैं.