संकट के दौर से गुजर रही Spicejet को लेकर बड़ी खबर, 10% तक अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं अजय सिंह
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह स्पाइस जेट में अपनी 10% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. बता दें कि स्पाइसजेट लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रही है.
संकट के दौर से गुजर रही Spicejet को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह स्पाइस जेट में अपनी 10% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. बता दें कि अजय सिंह फिलहाल Spicejet में करीब 45% शेयर होल्डिंग के साथ सबसे बड़े शेयर धारक हैं.
ये 3 हैं मर्चेंट बैंकर
सूत्रों की माने तो एयरलाइन में निवेश प्रक्रिया और अजय सिंह ने हिस्सा बिक्री के लिए देश के 3 टॉप मर्चेंट बैंकर भी नियुक्त हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो ICICI Securities, GM Financials और DAM Capitals मर्चेंट बैंकर होंगे. आज स्पाइस जेट बोर्ड बैठक के बाद इन बैंकर के नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है.
बिक्री के बाद भी अजय सिंह होंगे सबसे बड़े शेयर होल्डर
हालांकि 10% हिस्सा बेचने के बावजूद अजय सिंह स्पाइस जेट में करीब 33% शेयर होल्डिंग के साथ सबसे बड़े शेयर होल्डर बने रहेंगे. यानी मैनेजमेंट का कंट्रोल अजय सिंह के पास ही रहेगा. बता दें कि 26 जुलाई को ही Spicejet बोर्ड ने ₹3000 करोड़ का फंड जुटाने के लिए QIP को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि इस प्रयास में अजय सिंह एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
11:51 AM IST