दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 127, प्रत्यक्षदर्शियों ने कही पक्षियों के टकराने की बात
दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन में रविवार को हुए घातक विमान हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने विमान के इंजन में आग की लपटें देखी और विस्फोटों की आवाजें सुनी.
दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन में रविवार को हुए घातक विमान हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने विमान के इंजन में आग की लपटें देखी और विस्फोटों की आवाजें सुनी. अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, संभावना जताई जा रही है कि पक्षी के टकराने से लैंडिंग गियर में खराबी हो सकती है. जेजू एयर की फ्लाइट में 181 लोग सवार थे, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से उतर गया और मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बाड़े की दीवार से टकरा गया.
सियोल से लगभग 288 किमी दक्षिण-पश्चिम में हुआ हादसा
यह दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत के मुआन काउंटी में सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में सुबह करीब 9:07 बजे हुई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 127 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग बचाए गए हैं. स्थानीय टीवी स्टेशनों द्वारा प्रसारित वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है. अधिकारियों का मानना है कि लैंडिंग गियर में खराबी, संभवतः पक्षी के टकराने के कारण हुई, जो दुर्घटना का कारण हो सकती है.
दुर्घटना से पहले दाहिने पंख पर दिखी थी चिंगारी
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई अड्डे के पास एक किराये के घर में रह रहे 41 वर्षीय यू जे-योंग ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना से पहले विमान के दाहिने पंख पर एक चिंगारी देखी थी. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार को बता रहा था कि विमान में कोई समस्या है, तभी मैंने एक जोरदार विस्फोट सुना. वहीं, एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के वक्त वह हवाई अड्डे से 4.5 किलोमीटर दूर टहल रहा था. इसी दौरान, विमान को उतरते हुए देखा और सोचा कि यह उतरने वाला है, तभी एक चमकती हुई रोशनी देखी. फिर एक जोरदार धमाका हुआ, उसके बाद हवा में धुआं छा गया और फिर कई विस्फोट सुने.
पहले प्रयास में उतरने में विफल रहा विमान
70 वर्षीय किम योंग-चेओल ने कहा कि विमान पहले प्रयास में उतरने में विफल रहा और दुर्घटना से पहले दूसरे प्रयास के लिए वापस लौटा. किम ने याद किया कि उसने दुर्घटना से लगभग पांच मिनट पहले दो बार धातु के छिटकने की आवाज सुनी थी. किम ने बताया कि उसने आसमान की ओर देखा और विमान को उतरने में विफल होने के बाद ऊपर चढ़ते देखा, इससे पहले कि उसने एक जोरदार विस्फोट सुना और काला धुआं आसमान में उठता हुआ देखा.
विमान के दाहिने इंजन में लग गई आग
पास में मछली पकड़ रहे एक 50 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने पक्षियों के झुंड को विमान से टकराते देखा, जिससे दाहिने इंजन में आग लग गई. जब विमान रनवे पर उतर रहा था, तो वह विपरीत दिशा से आ रहे पक्षियों के झुंड से टकरा गया. मैंने दो या तीन धमाके सुने जैसे कि पक्षी इंजन में चले गए थे, इससे पहले कि मैंने दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलती देखी. पुलिस और अग्निशमन अधिकारी सटीक कारण का पता लगाने के लिए मौके पर जांच कर रहे हैं.