अब Airport पर सामान जमा करना होगा आसान, डायल ने शुरू की Self Baggage Drop facility
Self Baggage Drop facility: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने Delhi Airport पर यात्रियों की सहूलियत के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा शुरू की है.
Self Baggage Drop facility: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने Delhi Airport पर यात्रियों की सहूलियत के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा शुरू की है. इससे यात्रियों को लाइन में देर तक नहीं खड़ा रहना पड़ेगा. यह सुविधा टर्मिनल-3 पर शुरू की गई है. एसबीडी से सामान जमा कराने की प्रक्रिया आसान होगी और यात्रियों के इंतजार करने का औसत समय घट कर 15 से 20 मिनट रह जाएगा.
लोगों को मिलेगी ये सुविधा इस सुविधा का लाभ मिलने के बाद हवाई अड्डे पर प्रति मिनट तीन यात्रियों का सामान जमा किया जा सकेगा. DIAL ने बताया कि फिलहाल घरेलू यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 12 स्वचालित और दो हाइब्रिड सहित कुल 14 एसबीडी मशीन लगाई गई है. अभी Indigo के यात्री को मिलेगी सुविधा DIAL के मुताबिक, मौजूदा समय में इंडिगो के यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. Air India, Vistara, Air France, KLM Royal Dutch Airlines and British Airways सहित पांच विमानन कंपनियों द्वारा भविष्य में अपने यात्रियों को एसबीडी की सुविधा दिए जाने की संभावना है. बयान के मुताबिक यात्री एसबीडी सुविधा का इस्तेमाल दो चरण वाली प्रक्रिया के जरिये कर सकते हैं. ‘सेल्फ चेक-इन कियोस्क से बोर्डिंग पास और बैगेज टैग प्राप्त करने के बाद यात्रियों को स्वयं द्वारा जांच किए गए सामान को टैग करना होगा. इन बातों का रखना होगा ध्यान एसबीडी सुविधा के पास यात्रियों को अपना बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और घोषणा करनी होगी कि उनके सामान में प्रतिबंधित/खतरनाक सामग्री नहीं है और उसे तय बेल्ट पर रखना होगा. एक बार प्रक्रिया पूरी होने पर सामान अपने आप तय स्थान पर और उसके बाद विमान में पहुंचा दिया जाएगा. अगर जांच किए गए सामान का वजन विमानन कंपनी द्वारा तय सीमा से अधिक होगा तो उसे मशीन स्वीकार नहीं करेगी. ऐसी स्थिति में विमानन कंपनी का कर्मी नजदीक ही यात्री की मदद करने के लिए मौजूद रहेगा. डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, ‘‘ डायल लगातार डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन पहल के जरिये दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. स्वयं सामान जमा कराने की सुविधा का भी उद्देश्य यात्रियों को आत्मनिर्भर बनाना और साथ ही सामान जमा कराने में लगने वाले समय को कम करना है.