देश भर में एयरपोर्ट पर बढ़ी सिक्याेरिटी, इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं छूटेगी आपकी उड़ान
उड़ान के समय से कम से कम 120 मिनट पहले हवाईअड्डे में चेकइन कर लें नहीं तो आपकी उड़ान छूट सकती है. दरअसल अब हवाईअड्डों पर बोडिंग के पहले सेकेंड्री सिक्योरिटी चेक भी किया जा रहा है.
पिछले कुछ समय में देश भी में हवाईअड्डों पर सुरक्षा मानकों को और सख्त कर दिया गया है. ऐसे में विमानन कंपनियों की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि उड़ान के समय से कम से कम 120 मिनट पहले हवाईअड्डे में चेकइन कर लें नहीं तो आपकी उड़ान छूट सकती है. दरअसल अब हवाईअड्डों पर बोडिंग के पहले सेकेंड्री सिक्योरिटी चेक भी किया जा रहा है.
कम से कम रखें हैंडबैगेज
सुरक्षा जांच में आपको कम से कम समय लगे इसके लिए आप यात्रा के दौरान कम से कम हैंड बैगेज रखें तो बेहतर होगा. वहीं यदि किसी यात्री के पास अधिक सामान है तो समय से सामान को बैगेज में बुक करा दें तो बेहतर होगा.
हैंडबैग के साथ ले जा सकते हैं ये सामान
यात्री हैंड बैग के साथ लैपटॉप बैग, छोटा ब्रीफकेस, छोटा बैगपैक आदि रख सकते हैं. महिलाएं लेडीज पर्स हैंड बैग के तौर पर रख सकती हैं. सुरक्षा जांच के दौरान इन हैंड बैक की जांच कर उनकी सिक्योरिटी टैगिंग कर दी जाती है जिसके बाद ये सामान आप हैंड बैग के तौर पर यात्रा के दौरान साथ ले जा सकते हैं.
पावर बैंक व बैटरियां ले जाने की अनुमति नहीं
ध्यान रखे कि यात्रा के दौरान पावर बैंक न ले जाएं तो बेहतर होगा. उड़ान के दौरान पावर बैंक और लूज बैटरी ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि आपके पास ये सामान है तो चेकइन बैगेज में इसे डाल दें. हैंड बैग में ये सामान बिलकुल न रखें. गौरतलब है कि कुछ पावर बैंक सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सामान में किसी विस्फोटक पदार्थ के होने का संकेत देते हैं. ऐसा सस्ते पावरबैंकों में भरी ठोस प्रकार की मिट्टी के कारण होता है.
इलेक्ट्रानिक सामान स्विच ऑफ कर के रखें
यदि आपने चेकइन बैगेज में फोन, लैपटाप, कोई इलेक्ट्रानिक खिलौना, टेबलेट, आदि रखा है तो उसे स्विच ऑफ कर के रखें.