Regular International Flights Resumes: कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था. लेकिन हालात ठीक होते ही कुछ फ्लाइट्स को उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई थी. ऐसे में आज एक बार फिर 2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही है. एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने बताया कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज आज यानी 27 मार्च से फिर शुरू होंगी. इसमें भारत से आने-जाने वाली 1783 उड़ानों को मंजूरी मिली है. 

यात्रियों को मिलेगी राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में बताया गया कि 3 सीट खाली रखने की बाध्यता को भी अब खत्म कर दिया गया है. इसके आलावा यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय की Guidelines को फॉलो करते हुए यात्रा करनी होगी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

DGCA में 40 देशों की 60 विदेशी एयरलाइन्स ने उड़ान भरने के लिए आवेदन किया है. समर शेड्यूल के हिसाब से उड़ान की मंजूरी के लिए इजाजत मांगी गई है. इन फ्लाईट्स का शेड्यूल 27 मार्च से 29 October तक रहेगा.

इन फ्लाइट्स को मिली मंजूरी

  • मॉरीशस
  • मलेशिया
  • थाइलैंड
  • टर्की
  • इराक
  • USA 
  • भारत से और भारत के लिए 1783 उड़ानों को मिली मंजूरी

बता दें कुछ नई एयरलाइन्स भी देश में ऑपरेशन शुरू करेंगी, जिसमें Salam Air, Air Arabia Abu Dhabi, Quantas और American Airline शामिल हैं.