देश में एक और नई घरेलू एयरलाइन कंपनी Akasa Air दस्तक देने को अब पूरी तरह से तैयार है. राकेश झुनझुनवाला-प्रवर्तित एयरलाइन आकाश एयर (Akasa Air) ने इस साल जून से अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की संभावना जताई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आकाश एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने 'विंग्स इंडिया 2022' सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जून के महीने में एयरलाइन की पहली वाणिज्यिक उड़ान शुरू हो जाने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जरूरी शर्तों पर चल रहा काम

खबर के मुताबिक, दुबे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी नियामकीय शर्तों को पूरा करने और ऑपरेशन के लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को आयोजित इस चर्चा सत्र में कहा कि अगले पांच सालों में एयरलाइन के पास 72 विमानों का बेड़ा खड़ा हो जाने की उम्मीद है. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी.

पहली शुरुआत कहां से होगी

दुबे ने कहा कि हम फ्लाइट्स शुरू करने और पूरी गर्मजोशी से लोगों की सेवा करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. शुरुआती दौर में आकाश एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी. इसके अलावा महानगरों के बीच भी फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. भारतीय विमानन क्षेत्र की इस नई एयरलाइन को अक्टूबर 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हवाई परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) मिला था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की तरफ से समर्थित और एविएशन क्षेत्र के दिग्गज विनय दुबे और आदित्य घोष को Akasa Air को कॉमर्शिय उड़ानों का संचालन के लिए अक्टूबर में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला था.