पवन हंस लिमिटेड (Pawan Hans) ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (UDAN) के तहत उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर मार्ग पर हेलीकॉप्टर सर्विस (helicopter service) शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) ने कहा कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उड़ान मार्ग का उद्घाटन कर प्रसन्न हैं.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने नई टिहरी (New Tehri) और श्रीनगर में छह नए मार्गों व दो हेलीपोर्टों को जोड़ा है. 

उन्होंने कहा कि ये मार्ग पहाड़ी राज्य के लोगों के लिए हवाई सर्विस मुहैया करते हैं और यह सर्विस (Heli Sevice) सस्ती भी है. इसमें एक पैसेंजर का किराया 2900 रुपये होगा.

 

नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकल हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी. पहली उड़ान सर्विस अप्रैल 2017 को शुरू की गई थी. अब तक इस स्कीम के तहत 274 सर्विस शुरू की जा चुकी हैं. अब तक देश के 45 ऐयरपोर्ट और 3 हेलीपोर्ट को उड़ान स्कीम के तहत जोड़ा जा चुका है. 

 

उड़ान स्कीम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला-दिल्ली के बीच देश की पहली उड़ान सर्विस का शुभारंभ किया था. 

 

उड़ान सर्विस के तीन चरण शुरू हो चुके हैं और इन चरणों में 50 लाख से ज्यादा मुसाफिरों ने हवाई सफर किया है. इस सर्विस के चौथे चरण पर काम चल रहा है.