नोएडा एयरपोर्ट ने दिया इस कंपनी को रेस्तरां और कैफे बनाने का ऑर्डर, देश के 6 एयरपोर्ट पर चलाती है 51 स्टोर
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने जेवर में बन रहे एयरपोर्ट पर रेस्तरा, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों को बनाने और इनका ऑपरेशन देखने का ठेका HMSHost India को दिया है.
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने जेवर में बन रहे एयरपोर्ट पर रेस्तरा, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों को बनाने और इनका ऑपरेशन देखने का ठेका HMSHost India को दिया है. कंपनी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. HMSHost India ग्लोबल ट्रैवल कंपनी Avolta AG की सब्सिडियरी कंपनी है. इस कंपनी के 75 देशों में 1200 स्थानों पर 5,500 सेल्स प्वाइंट हैं. सिर्फ भारत में ही HMSHost India ने 6 एयरपोर्ट पर 51 स्टोर खोले हैं. NIA ने भी जेवर एयरपोर्ट पर खान-पान संबंधी ठेका HMSHost India को दिया है.
HMSHost India ने भारत में पहली बार दिसंबर 2006 में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एंट्री ली थी. जिसके बाद से अभी तक कुल 6 एयरपोर्ट पर इसके 51 स्टोर हैं, जिसमें से 49 फूड एंड बेवरेज में डील करते हैं.
नोएडा एयरपोर्ट ने दिया दूसरा ऑर्डर
आपको बता दें कि खान-पान को लेकर नोएडा एयरपोर्ट ने दूसरा ठेका दिया है. इससे पहले नोएडा एयरपोर्ट ने एक वर्ल्ड क्लास लाउंज के साथ-साथ मल्टी-कुजीन भोजन और बेवरेज सेंटर बनाने के लिए 6 मार्च को TFS के साथ एक समझौता किया था.
इस साल के अंत तक खुल जाएगा नोएडा एयरपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यूपी सरकार, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यीडा (यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) का एक ज्वाइंट वेंचर है. दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर नोएडा के जेवर में स्थित इस एयरपोर्ट के इस साल के अंत तक खुल जाने की उम्मीद है.
05:59 PM IST