New Flights: यह एयरलाइंस इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद रूट पर शुरू कर रही है सर्विसेज, चेक करें डेट और किराया
Domestic Flights Latest News: इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद जाना अब और आसान हो जाएगा. इन तीनों शहरों यानी इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद रूट पर जल्द ही फ्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाई बिग एयरलाइंस ने इसकी घोषणा की है.
13 मार्च से फ्लाइट शुरू हो सकती है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
13 मार्च से फ्लाइट शुरू हो सकती है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
Domestic Flights Latest News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद जाना अब और आसान हो जाएगा. इन तीनों शहरों यानी इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद रूट पर जल्द ही फ्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाई बिग एयरलाइंस ने इसकी घोषणा की.
एयरलाइंस ने कहा कि वह इन जगहों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मांडविया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. वहीं कंपनी 13 मार्च से इसके ऑपरेशंस के लिए पूरी तरह तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 मार्च से शुरू होगी बुकिंग
मांडविया ने कहा कि “टिकटों की बुकिंग 1 मार्च से शुरू होगी और यह ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर उपलब्ध होगी. किराया भी बहुत कम है क्योंकि सेवाएं UDAN RCS (उड़े देश का आम नागरिक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत चलाई जाएंगी. इंदौर-गोंदिया या गोंदिया-हैदराबाद यात्रा के लिए किराया सिर्फ 1,999 रुपये होगा और अधिकतम किराया लगभग 2600 रुपये होगा. ”
काफी दिनों से थी मांग
इस बारे में भंडारा-गोंदिया के सांसद सुनील मेंधे ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका उद्घाटन करेंगे. इंदौर में इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का उद्घाटन किया जाएगा. फ्लाई बिग एयरलाइंस की प्रमोटर गुरुग्राम बेस्ड बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड है.
वहीं मेंधे ने कहा कि कोविड-19 की वजह से देरी के बाद 13 मार्च से इसका ऑपरेशंस शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि गोंदिया के पास बिरसी हवाईअड्डे का निर्माण 2008 में किया गया था. काफी दिनों से लोगों की यहां से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की मांग थी.
05:50 PM IST