Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के विलय का रास्ता हुआ साफ, NCLT ने दी मर्जर को मंजूरी
Air India, Vistara Airline Merger: एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर को NCLT ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही देश के एविएशन सेक्टर में एक नया अध्याय शुरू हो जाएगा. जानिए ताजा अपडेट.
![Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के विलय का रास्ता हुआ साफ, NCLT ने दी मर्जर को मंजूरी](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/06/181503-air-india-vistara.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Air India, Vistara Airline Merger: भारतीय एविएशन सेक्टर में जल्द ही एक नया अध्याय शुरू हो गया है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर को मंजूरी दे दी है. इस मर्जर के बाद, देश की दोनों प्रमुख एयरलाइनों का संयुक्त संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे भारतीय एविएशन सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. हालांकि, संयुक्त कंपनी का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. आपको बता दें कि विस्तारा, जो टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वॉइंट वेंचर है.
Air India, Vistara Airline Merger: देशभर में होगा सबसे बड़ा हवाई नेटवर्क, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्ग होंगे शामिल
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद,संयुक्त कंपनी के पास देशभर में सबसे बड़ा हवाई नेटवर्क होगा,जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्ग शामिल होंगे. टाटा समूह के नियंत्रण वाली दोनों एयरलाइंस के विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी. सौदा पूरा होने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मार्च में सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा नियामक सीसीसीएस ने प्रस्तावित विलय को सशर्त मंजूरी दी थी. सितंबर,2023 में सौदे को कुछ शर्तों के तहत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से भी मंजूरी मिल गई थी.
Air India, Vistara Airline Merger: सात हजार से अधिक कर्मचारियों का किया गया है मूल्यांकन, चालक दल भी होंगे शामिल
एयरलाइन्स के मर्जर की प्रक्रिया के तहत उनके 7,000 से अधिक कर्मचारियों का मूल्यांकन कर लिया गया है और उनकी भूमिकाओं का निर्धारण जून में पूरा हो जाएगा. एयर इंडिया और विस्तारा में कुल मिलाकर 23,500 से अधिक कर्मचारी हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में Air India के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि 7,000 से अधिक कर्मचारियों का मूल्यांकन किया गया है और उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों का निर्धारण जून में पूरा कर लिया जाएगा. इनमें चालक दल भी शामिल होंगे.
Air India, Vistara Airline Merger: प्रतिनियुक्ति पर हैं विस्तारा और एयर इंडिया के 120 पायलट
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Vistara और Air India के बीच करीब 120 पायलट पहले से ही प्रतिनियुक्ति पर हैं और प्रतिनियुक्ति के माध्यम से दोनों एयरलाइंस के बीच कर्मचारियों की आवाजाही जारी रहेगी.सूत्रों ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक वैश्विक परामर्श फर्म की मदद से संगठन संरचना को अंतिम रूप दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों को विलय के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए आने वाले दिनों में विभागवार बैठकें भी आयोजित की जाएंगी.
10:25 PM IST