रनवे पर लौट रहा एविएशन सेक्टर! मुंबई एयरपोर्ट पर एक दिन में आ गए 1.30 लाख पैसेंजर, कोरोना के बाद रहा सर्वाधिक
Aviation Sector: मुंबई एयरपोर्ट पर 17 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 1,30,374 पैसेंजर्स आएं. कोरोना के बाद यह एक दिन में सर्वाधिक रहा है.
Aviation Sector: कोरोना महामारी के बाद से एविएशन सेक्टर अपनी स्थिति को लगातार संभालने में लगा हुआ है, जोकि अब धीरे-धीरे रनवे पर लौटता दिख रहा है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे (CSMIA) पर 17 सितंबर को एक दिन में 1.30 लाख से अधिक पैसेंजर्स आए. कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से यह एक दिन में सर्वाधिक है. बता दें कि 17 सिंतबर को एयरपोर्ट पर 1,30,374 पैसेंजर आएं. इसके साथ एयरपोर्ट ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पैसेंजर्स की संख्या में यह वृद्धि नए रूट्स, बढ़ती फ्लाइट मूवमेंट्स और एयरलाइन की क्षमता में वृद्धि का परिणाम है.
एक दिन में आएं रिकॉर्ड 1.30 लाख पैसेंजर्स
एयरपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 17 सितंबर को लगभग 95,080 पैसेंजर्स ने टर्मिनल 2 (T2) के माध्यम से यात्रा की और 35,294 को टर्मिनल 1 (T1) के माध्यम से यात्रा करते हुए देखा गया. मुंबई एयरपोर्ट से उस दिन कुल 839 उड़ानें थीं.
इन एयरलाइंस की रही सबसे अधिक उड़ानें
मुंबई एयरपोर्ट को देखें तो घरेलू मार्गों पर सबसे अधिक पैसेंजर ट्रैफिक इंडिगो, विस्तारा और गो फर्स्ट ने पूरा किया. वहीं अगर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो इंडिगों, एयर इंडिया और अमीरात टॉप 3 एयरलाइंस में थे. मुंबई एयरपोर्ट से घरेलू मार्ग पर टॉप लोकेशन दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई हैं. जबकि इंटरनेशनल रूट्स पर एयर पैसेंजर ट्रैफिक सबसे अधिक दुबई, अबू धाबी और सिंगापुर हैं.
18 सितंबर को फिर आएं 1.30 लाख पैसेंजर
वीकेंड में आ रहे पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए मुंबई हवाई अड्डा पर फिर से 1.30 लाख से अधिक पैसेंजर्स को देखा गया. इसमें से लगभग 98,000 यात्रियों ने घरेलू यात्रा की, जबकि लगभग 32,000 पैसेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा की.
रेटिंग एजेंसी इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ICRA (NS: ICRA)) के अनुसार, अगस्त 2022 में घरेलू यातायात 5 प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ हो गया. इन आंकड़ों से इस बात का अंजादा लगाया जा सकता है कि एविएशन सेक्टर फिर से अपनी सामान्य उड़ान की तरफ बढ़ रहा है.
मुंबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, "पैसेंजर केंद्रिय सुविधाओं, मेहनती कर्मचारियों, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सेवाओं की शुरूआत के साथ, CSMIA यात्रियों को एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करता है. यात्रा में तेजी और अधिक यात्रियों के उड़ान भरने की उम्मीद के साथ, CSMIA अपने 'गेटवे टू गुडनेस' के माध्यम से अपने सभी यात्रियों के लिए एक सुगम पारगमन अनुभव प्रदान करने का प्रयास करता है."