P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या
भारत की दो एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) और गो फर्स्ट इन दिनों पी एंड डब्ल्यू (Pratt & Whitney) इंजन की वजह से काफी मुसीबतों का सामना कर रही हैं. दरअसल, इन एयरलाइन कंपनियों के विमान में पी एंड डब्ल्यू के इंजन लगे हैं, जो खराबी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से इंडिगो और गो फर्स्ट (Go First) के 50 से भी ज्यादा विमान धूल फांक रहे हैं.
P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या (Reuters)
P&W इंजन में खराबी की वजह से धूल फांक रहे इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी ज्यादा विमान, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही समस्या (Reuters)
भारत की दो एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) और गो फर्स्ट इन दिनों पी एंड डब्ल्यू (Pratt & Whitney) इंजन की वजह से काफी मुसीबतों का सामना कर रही हैं. दरअसल, इन एयरलाइन कंपनियों के विमान में पी एंड डब्ल्यू के इंजन लगे हैं, जो खराबी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से इंडिगो और गो फर्स्ट (Go First) के 50 से भी ज्यादा विमान धूल फांक रहे हैं और कंपनियों को लीज पर विमान लेकर काम चलाना पड़ रहा है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समस्या से निपटने के लिए कई विकल्पों पर गौर कर रही है. इनमें विमानों के पट्टे की अवधि बढ़ाने, विमान को फिर से बेड़े में शामिल करने और चालक दल के साथ विमान को लीज पर लेने के विकल्प शामिल हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से झेलनी पड़ रही परेशानी
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के पार्ट्स की सप्लाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस कारण इंजनों का मेनटेनेंस नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, कई विमानों को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि पीएंडडब्ल्यू इंजन की समस्या से इंडिगो और गो फर्स्ट एयरलाइन के कम-से-कम 25-25 विमान खड़े रहने के लिए मजबूर हैं. इंजन बनाने वाली कंपनी भी सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं की वजह से समय पर डिलीवरी नहीं कर पा रही है.
26 फरवरी को ऑपरेशन्स से बाहर थे इंडिगो के 39 विमान
जब इस बारे में प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने प्रभावित विमानों की संख्या नहीं बताई लेकिन ये कहा कि साल के अंत तक सप्लाई संबंधी दबाव कम होने की उम्मीद है. फ्लाइट पर नजर रखने वाली वेबसाइट flightradar24.com के मुताबिक 26 फरवरी की तारीख में इंडिगो के कुल 39 विमान ऑपरेशन्स से बाहर थे. इनमें A320 नियो श्रेणी के 28 विमान और A321 श्रेणी के 11 विमान शामिल हैं.
इंडिगो के बेड़े में शामिल हैं 300 से ज्यादा विमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इंडिगो के फ्लीट में 300 से ज्यादा विमान हैं जिनके लिए इंजन की सप्लाई पीएंडडब्ल्यू और सीएफएम करती हैं. वहीं, गो फर्स्ट एयरलाइन के बेड़े में करीब 60 विमान हैं और इकलौती इंजन सप्लायर पीएंडडब्ल्यू ही है. इस संबंध में इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन अपने मूल उपकरण विनिर्माता साझेदारों के संपर्क में है ताकि उसका उड़ान नेटवर्क और परिचालन दुरुस्त बना रहे.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
06:03 PM IST