हवाई सफर कर रहे यात्रियों को जल्द ही एक झटका लग सकता है. छोटे हवाई अड्डों से यात्रा करने के लिए अब ज्यादा ढेब ढीली हो सकती है. दरअसल इन एयरपोर्ट पर लैंडिंग फीस और पार्किंग फीस में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. यही नहीं, यूजर डेवलपमेंट फीस भी चार गुना तक बढ़ सकती है. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है. इसमें 28 फरवरी तक सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

तीन श्रेणियां है प्रस्तावित

आपको बता दें कि नए रेट उन सभी एयरपोर्ट के लिए होंगे, जहां पर सालाना 3.5 मिलियन यानी 35 लाख यात्री से कम आते हैं. डेवलपमेंट फीस फिलहाल 150 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपए किया जा सकता है. ये सभी दरें भारत सरकार की UDAN योजना के अंतर्गत आने वाले हवाईअड्डों के लिए भी लागू होंगी. कॉन्सेप्ट नोट में हवाईअड्डों की तीन श्रेणियां प्रस्तावित है. पहले क्लस्टर में 13 एयरपोर्ट हवाई अड्डे आते हैं. इन हवाई अड्डों में सालाना एक मिलियन से अधिक यात्री आते हैं. दूसरे क्लस्टर में 32 एयरपोर्ट हैं, जिनमें सालाना एक लाख से 10 लाख के बीच यात्री आते हैं. वहीं, तीसरे क्लस्टर में 32 एयरपोर्ट है, जिनमें एक लाख कम यात्री आते हैं.  

पहले क्लस्टर के एयरपोर्ट

 

एयरपोर्ट कुल पैसेंजर ट्रैफिक 
बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) 32,16,640
रांची (झारखंड) 24,85,293
पोर्ट ब्लेयर (अंडमान-निकोबार) 16,58,661
सूरत (गुजरात) 15,15,557
अगरतला (त्रिपुरा) 15,06, 435
जम्मू (जम्मू और कश्मीर) 14,55,433
मदुरई (तमिलनाडु) 14, 22,337
भोपाल (मध्य प्रदेश) 13,31,322
देहरादून (उत्तराखंड) 13,25,931
इम्फाल (मणिपुर) 12, 85, 860
उदयपुर (राजस्थान) 12,49,617
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) 11,30,583

एक फरवरी से बढ़ा था ATF

 

एक फरवरी 2023 से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने एयर ट्रैफिक फ्यूल की कीमतों में चार रुपए इजाफा कर दिया है. इसका असर आने वाले समय में हवाई सफर की महंगाई में राहत के तौर पर देखने को मिल सकता है. दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1,12,356.77 लाख रुपये प्रति किलो लीटर कर दी गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोलकाता में कीमतें 1,19,239.96 लाख रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,11,246.61 लाख रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्‍नई में 1,16,922.56 लाख रुपये प्रति किलो लीटर हो गई हैं.