Malaysia Airlines-IndiGo Codeshare: मलेशिया जाने की तैयारी में है और बेहतर फ्लाइट कनेक्टिविटी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत और मलेशिया के बीच एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मलेशिया एयरलाइंस और इंडिगो ने कोडशेयरिंग पार्टनरशिप के लिए समझौता किया है. एक बयान में IndiGo ने कहा, दोनो एयरलाइन के बीच समझौता लोगों को मलेशिया और भारत के बीच निर्बाध ट्रैवल के ज्यादा ऑप्शंस प्रदान करने में मदद करेगा. 

बढ़ेगा इंडिगो का नेटवर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IndiGo ने अपने बयान में कहा कि इस सहयोग से इंडिगो के उड़ाए जाने वाले विमानों पर मलेशिया एयरलाइंस मार्केटिंग व्हीकल के रूप में भारत के साथ अपने संपर्क को मजबूत करने में सक्षम होगी. जबकि IndiGo के कस्टमर्स को Malaysia Airlines के बिजनेस नेटवर्क के जरिए दक्षिण पूर्व एशिया के अधिक डेस्टिनेशन तक पहुंच स्थापित करने का मौका मिलेगा. 

IndiGo ने कहा कि यह पारस्परिक व्यवस्था दोनों वाहकों को अपने ग्राहकों को निर्बाध संपर्क प्रदान करने की अनुमति देगी. इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाओं के बीच एकीकृत यात्रा कार्यक्रम का आनंद लेने में सक्षम बनाएगी. 

भारत के इन शहरों में मलेशिया एयरलाइंस देती है सर्विस

मलेशिया एयरलाइंस (Malaysia Airlines) वर्तमान में नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद, अमृतसर और तिरुवनंतपुरम सहित भारत के नौ प्रमुख केंद्रों के लिए 71 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. 

मलेशिया एविएशन ग्रुप के समूह प्रबंध निदेशक इजहाम इस्माइल ने कहा, "भारत हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है. भारत में नौ संचालित केंद्रों से परे अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए इंडिगो के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी हो रही है."