Lufthansa Flight Emergency Landing: म्युनिख से बैंकॉक जा रही है लुफ्थांसा की एक फ्लाइट को बुधवार को दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा. ऐसा विमान में सफर कर रहे एक कपल के झगड़े के चलते हुआ. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि इन दोनों को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. Lufthansa की फ्लाइट संख्या LH 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतारना पड़ा. विमान के पायलट ने पहले ही ATC से संपर्क कर उन्हें 'परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री' के बारे में सूचना दी थी. 

पति-पत्नी में हुआ विवाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद IGI एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी गई जो दे दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है. 

पाकिस्तान उतरने की मांगी थी अनुमति

बता दें कि विमान के पायलट ने पहले पाकिस्तान के करीबी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी थी. हालांकि कुछ कारणों से Lufthansa की इस फ्लाइट को पाकिस्तान में उतरने की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. फ्लाइट में हंगामा कर रहे पुरुष यात्री को एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सौंप दिया गया.

अधिकारी के अनुसार विमान से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विमान कुछ देर में उड़ान भर सकता है.