Jet fuel price in India: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगी आग विमान ईंधन (Jet fuel price) यानी एटीएफ (ATF) तक पहुंच चुकी है. इसकी कीमतों में सोमवार को 6.5 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के दामों में तेजी आ रही है, जिससे विमान ईंधन (ATF price) महंगा हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, एटीएफ के दाम 3,663 रुपये प्रति किलोलीटर या 6.5 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन का दाम 59,400.91 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि इससे एयरलाइंस कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि उनके ऑपरेशनल खर्च में एटीएफ पर मोटा पैसा खर्च होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमान ईंधन कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी (This third increase in aircraft fuel prices)

खबर  के मुताबिक, फरवरी से विमान ईंधन कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 16 फरवरी को विमान ईंधन के दाम 3.6 प्रतिशत बढ़े थे. 1 फरवरी को विमान ईंधन के दाम 3,246.75 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. इसी तरब, सोमवार को ब्रेंट कच्चा तेल बढ़त के साथ 65.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. यह एक साल में इसका सबसे ऊंचा स्तर है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and diesel prices)

हालांकि, पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और मुंबई में 97.57 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल 81.47 रुपये और मुंबई में 88.60 रुपये प्रति लीटर पर है. पिछले महीने राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था. दोनों राज्य ईंधन पर सबसे ज्यादा वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) लेते हैं. मुंबई में शनिवार को ब्रांडेड/प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये को पार कर गया. इस समय यह 100.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.