वित्तीय संकट से जूझ रही विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज अगले खर्च घटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. खबरों के अनुसार विमानन कंपनी अपनी लागत में कटौती करने के लिए घरेलू मार्गों पर चल रही इकोनॉमी क्लास की उड़ानों में कांप्लीमेंटरी (मुफ्त) तौर पर मिलने वाला खाना बंद करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाने के लिए कार्ड से भुगतान करना होगा

कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इकोनामी क्लास में पहले से मौजूद ‘‘फ्लेक्स’, ‘‘लाइट’ और ‘‘डील’ के साथ 07 जनवरी 2018 या उसके बाद की उड़ानों के लिए ‘‘सेवर’ और ‘‘क्लासिक’ श्रेणी भी शुरू की जा रही है. इनमें सिर्फ ‘‘फ्लेक्स’ श्रेणी में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही उड़ान के दौरान ‘‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना मिलेगा. अन्य यात्रियों को खाने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा.

21 दिसम्बर के बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी व्यवस्था

कंपनी के अनुसार यह व्यवस्था 21 दिसम्बर या उसके बाद बुक कराए गए टिकटों पर लागू होगी. 20 दिसम्बर तक ‘‘सेवर’ या ‘‘क्लासिक’ श्रेणी के लिए बुक कराये गये टिकटों पर खाना नि:शुल्क मिलेगा, भले ही यात्रा 07 जनवरी या उसके बाद की ही क्यों न हो. गौरतलब है कि प्रीमियर तथा फस्ट क्लास तथा इकोनॉमी क्लास में ‘‘फ्लेक्स’ श्रेणी में टिकट बुक कराने वालों को ‘‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना पहले की तरह ही मिलता रहेगा. सभी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी खाना नि:शुल्क मिलेगा.

ठीक नहीं है कंपनी की आर्थिक स्थिति

विमानन कंपनी जेट ऐयरवेज को अपनी 14 उड़ानों को रविवार को रद्द करना पड़ा. विमानन कंपनी के कई पायलटों ने बीमारी का कारण बता कर छुट्टी ले ली. कंपनी की ओर से कई पायलटों के वेतन व भत्ते बाकी हैं. माना जा रहा है कि पायलटों ने इसी के चलते छुट्टी ले ली. दरअसल जेट एयरवेज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कंपनी पिछले तीन तिमाही से घाटा झेल रही है. ऐसे में कंपनी अपने पायलटों व सीनियर मैनेजमेंट को अगस्त से समय पर वेतन व अन्य भत्ते नहीं दे पा रही है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सितम्बर महीने का वेतन आंशिक तौर पर दिया. वहीं अक्टूबर में पूरा वेतन देने के बाद नवम्बर का वेतन अब तक नहीं दिया है.