आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट ऐयरवेज पिछली तीन तिमाही से काफी मुश्किल में है. ऐसे में कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में भारत से खाड़ी देशों में चलाई जा रही सात हवाई सेवाओं को बंद किया जा सकता है. वर्तमान समय में जेट ऐयरवेज की ओर से भारत के विभिन्न शहरों से दोहा, मस्कट, दुबई और आबुधाबी के लिए कुल 39 उड़ानों का परिचालीन किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट ऐयरवेज 7 उड़ानों को बंद करने पर कर रहा विचार

खबरों के अनुसार एक समय में जेट एयरवेज के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली गल्फ देशों की उड़ानें विमानन कंपनी की खराब हालत के चलते मांग घटने और बाजार में तेज प्रतिस्पर्धा के चलते के चलते कई रूटों पर महंगा सौदा हो गई हैं. कंपनी को इन रूटों पर विमानन परिचालन में घाटा होने लगा है. इसी के चलते कंपनी अपनी 07 उड़ानों को बंद करने के बारे में विचार कर रही है.

 

05 दिसम्बर से बंद हो जाएंगी ये उड़ानें

जेट ऐयरवेज की ओर से कोची कोझीकोट और त्रिवंतपुरम से दोहा की उड़ानों को और लखनऊ तथा मैंगलोर से आबू धाबी की उड़ानों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है. इन सभी उड़ानों का परिचालीन 5 दिसम्बर से बंद कर दिया जाएगा. वहीं कंपनी दिल्ली से मस्कट के बीच चलाई जाने वाली उड़ान को भी इसी महीने बंद कर सकती है. वर्तमान समय में कंपनी की ओर से इन रूटों पर नियमित तौर पर उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.