निजी विमानन कंपनी जेट ऐयरवेज दिसम्बर महीने में अपनी उड़ानों में 20 नई उड़ानें शामिल कने जा रहा है. विमानन कंपनी की ओर से पहली बार मुम्बई से मेनचेस्टर के बीच पहली नॉनस्टॉप उड़ान भी शुरू की जा रही है. वहीं 1 दिसम्बर से जेट ऐयरवेज पुणे से सिंगापुर के बीच नॉन स्टॉप सेवा शुरू करने जा रही है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुणे में सिंगापुर से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं. पुणे वर्तमान समय में कॉर्पोरेट सेंटर बन चुका है. वहीं यहां पर शिक्षा के लिए भी विदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसको देखते हुए इस उड़ान का परिचालन शुरू किया गया है. कंपनी मुम्बई, दिल्ली व बंगलुरू से पहले ही सिंगापुर के लिए उड़ानों का परिचालन कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों के बीच भी कंपनी शुरू करेगी उड़ान सेवा

जेट ऐयरवेज की ओर से दिसम्बर महीने में बैंकाक, काठमांडु और सिंगापुर के साथ ही खाड़ी देशों जैसे दोहा व दुबई के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करेगी. कंपनी ने हाल ही में 03 नीयमित उड़ाने बैंकाक और सिंगापुर के लिए दिल्ली से शुरू की हैं. वहीं 03 नियमित उड़ानें मुम्बई से सिंगापुर के लिए शुरू की हैं. कंपनी की ओर से सिंगापुर के लिए अधिक उड़ाने चलाए जाने से जेट एयरवेज की उड़ानों में पैसेंजर ट्रैफिक में वर्ष 2017 में 17 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. कंपनी की ओर से दिसम्बर महीने में दूसरी नियमित सेवा मुम्बई और दिल्ली से दोहा के लिए शुरू की जा रही है. वहीं कंपनी की ओर से मुम्बई से दुबई के लिए 07 वहीं नियमित उड़ान शुरू की जाएगी.

 

कंपनी घरेलू नेटवर्क को भी कर रही मजबूत

इन नई उड़ानों के जरिए कंपनी की सेवाओं में काफी वृद्धि होने की संभावना है. कंपनी दिल्ली व मुम्बई से अधिक मुनाफे वाले रूट्स पर उड़ानों का परिचालन कर रही है. वहीं इस तरह की सेवाएं शुरू करने से ग्राहकों को भी कंपनी की सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा. कंपनी की ओर से अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को मजबूत करने के साथ ही घरेलू नेटवर्क के विस्तार पर भी जोर दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से मुम्बई से अमृतसर के बीच नियमित उड़ान शुरू की जाएगी. वहीं दिल्ली से अमृतसर के लिए दिसम्बर महीने में चौथी उड़ान शुरू की जाएगी.