Jet Airways फिर भरेगी उड़ान- हो गया कन्फर्म, इस रूट पर शुरू होगी पहली फ्लाइट
Jet Airways latest news: 2 साल पहले बंद हो चुकी जेट एयरवेज एक बार फिर उड़ान भरने जा रही है. अगले साल फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू होंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
Jet Airways latest news: आसमान से जमीं पर आई, अब फिर आसमां की ओर.. जेट एयरवेज की उड़ान का इंतजार खत्म. कन्फर्म हो गया है कि एयरलाइन जल्द ही फिर रनवे पर दिखाई देगी और आसामान में उड़ती भी. एयरलाइन ने उड़ान की तैयारी शुरू कर दी है. 2022 की पहली तिमाही में कंपनी फिर से फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू कर सकती है. कंपनी के नए मैनेजमेंट जालान कारलॉक कंसोर्शियम ने ऐसी उम्मीद जताई है.
कंपनी ने जारी किया बयान
नए कंसोर्शियम ने सोमवार को एक बयान जारी करके ऐलान किया है कि एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ उसकी प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया में रीवैलिडेशन किया जाना है. कंसोर्शियम संबंधित अथॉरिटी के साथ बात कर रहा है. इसमें एयरपोर्ट पर स्लॉट एलोकेशन, जरूरी एयरपोर्ट इंफ्रा और रात की पार्किंग जैसे मामले शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुधीर गौर होंगे जेट 2.0 के CEO
जेट 2.0 ऑपरेशन (Jet Airways 2.0 operations) के लिए जालान कालरॉक कंसोर्शियम ने कैप्टन सुधीर गौर को नियुक्त किया है. सुधीर गौर एक्टिंग CEO होंगे. पिछले महीने ही सुधीर ने देश के कई बड़े एयरपोर्ट का दौरा किया था और वहां की अथॉरिटी के साथ मीटिंग की थी. जालान कालरॉक कंसोर्शियम के लीड मेंबर मुरारीलाल जालान ने बताया कि हमें जून 2021 में NCLT की मंजूरी मिली थी. तब से हम सभी संबंधित अथॉरिटी के साथ बात कर रहे हैं.
अप्रैल से जून के बीच होगी पहली उड़ान
जेट एयरवेज 2.0 का लक्ष्य 2022 की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून के बीच उड़ान शुरू करना है. हालांकि, अभी सिर्फ डोमेस्टिक ऑपरेशन ही शुरू होगा. इंटरनेशनल ऑपरेशन तीसरी या चौथी तिमाही तक शुरू किया जाएगा. मुरारीलाल ने बताया योजना अगले 3 सालों में 50 एयरक्राफ्ट के साथ ऑपरेशन चलाने की है. जबकि 5 सालों में 100 एयरक्राफ्ट तक ले जाने की प्लानिंग है. उन्होंने कहा कि 3 और पांच साल वाली योजना बहुत ही परफेक्ट है. यह बिजनेस की कम और लंबे समय की योजना है.
2 साल तक जमीन पर रहने के बाद फिर उड़ान
एयरक्राफ्ट को लंबे समय के लीज के आधार पर चुना गया है. उन्होंने कहा कि यह एविएशन इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई कंपनी 2 साल तक जमीन पर रहे और फिर से वह उड़ान भरे. हम इस ऐतिहासिक पार्ट का हिस्सा बन रहे हैं. जालान ने कहा कि जेट एयरवेज का ब्रांड एक बहुत बड़ा लॉयल्टी बेस ब्रांड है. हम इसे कैपिटलाइज करने में सक्षम होंगे और एक नया बेंचमार्क स्थापित करेंगे. हम जेट एयरवेज के सभी मेहमानों के लिए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा एयरलाइन एक बार फिर से उड़ान भरेगी.
रिवाइवल प्लान को NCLT से मंजूरी
जेट एयरवेज के लिए रिवाइवल प्लान को NCLT से मंजूरी मिल चुकी है. आने वाले महीनों में जेट के सभी कर्जदारों का पैसा भी चुकाया जाएगा. कैप्टन सुधीर गौर ने कहा कि जेट एयरवेज पिछले 20 सालों में एक मजबूत ब्रांड बना है. नए अवतार में जेट एयरवेज का मुख्यालय अब मुंबई की बजाय दिल्ली होगा. इसका कॉर्पोरेट ऑफिस गुरुग्राम में होगा, जहां से इसके सीनियर मैनेजमेंट काम देखेंगे. हालांकि, मुंबई में इसकी मौजूदगी मजबूत बनी रहेगी. मुंबई के कुर्ला इलाके में इसकी ग्लोबल वन ऑफिस होगी.
दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
कंपनी ने ऐलान किया है कि जेट 2.0 में पहली फ्लाइट दिल्ली-मुंबई के बीच ऑपरेट होगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जेट एयरवेज ने 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की है. अगले साल मार्च तक कंपनी एक हजार कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. जेट एयरवेज के मुंबई स्थित ग्लोबल वन में ट्रेनिंग सेंटर होगा. कंपनी टीम के लिए इन हाउस ही ट्रेनिंग सेंटर चलाएगी.
03:43 PM IST