फ्लाइट्स तक पहुंची Iran-Israel तनाव की आंच, Air India ने तेल अवीव के लिए उड़ानें को किया सस्पेंड
Iran-Israel Tension, Air India Flights: ईरान और इजरायल तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
Iran-Israel Tension, Air India Flights: इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी. एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. आपको बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों को इन देशों की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की थी.
Iran-Israel Tension, Air India Flights: पांच महीने के बाद दोबारा बहाल हुई थी सेवाएं
टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं. इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं. इजराइल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक नया ‘‘महत्वपूर्ण परामर्श’’ जारी कर उन्हें शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी है.
Iran-Israel Tension, Air India Flights: ईरान में भारतीय दूतावास ने जारी किए थे हेल्पलाइन नंबर
ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में +989128109115; +989128109109; +989932179567; +989932179359; +98-21-88755103-5 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा cons.tehran@mea.gov.in पर भी ईमेल कर सकते हैं. ईरान में भारतीय दूतावास ने कहा, 'दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और वह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है.'
Iran-Israel Tension, Air India Flights: ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलेस्टिक मिसाइल से किया था हमला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं. सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद इसने बदला लेने का प्रण लिया था. इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि शनिवार देर रात ईरान ने हमला किया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
07:43 PM IST