इन दो खास शहरों के बीच उड़ान योजना के तहत फ्लाइट शुरू, 10 नहीं अब 1 घंटे में भी पहुंच सकेंगे
Indore-Kishangarh flight:उड़ान के तहत शुरू की गई यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इस मार्ग पर विमान सेवा के शुरू होने के साथ उड़ान योजना के तहत 268 हवाई मार्ग पर सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं.
Indore-Kishangarh flight: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के तहत उड़ान योजना (UDAN scheme) के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से राजस्थान के अजमेर स्थित किशनगढ़ (Kishangarh) के बीच पहली उड़ान सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई. उड़ान के तहत शुरू की गई यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, विमान सेवा से अब तक नहीं जुड़े क्षेत्रों को जोड़ने के अपने निरंतर प्रयास में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान 3 के लिए बोली प्रक्रिया के दौरान स्टार एयर को इंदौर-किशनगढ़ मार्ग का कार्य सौंपा है. इस मार्ग पर विमान सेवा के शुरू होने के साथ उड़ान योजना के तहत 268 हवाई मार्ग पर सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आरसीएस-यूडीएएन (उड़ान) के तहत स्टार एयर पहले से ही बेलगावी से इंदौर के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है. अब 'रंगों की भूमि' राजस्थान तक उसी मार्ग का विस्तार करेगी. इंदौर और किशनगढ़ के बीच की अनुमानित दूरी लगभग 550 किलोमीटर है और लोग इंदौर से किशनगढ़ सड़क मार्ग से 10 घंटे से अधिक समय में पहुंचते थे. अब इस मार्ग पर विमान सेवा के शुरू होने से लोग एक घंटे में यह यात्रा पूरी कर सकते हैं और प्रसिद्ध नौ ग्रहों के मंदिर, अजमेर शरीफ दरगाह, पुष्कर झील, फूल महल पैलेस, रूपनगढ़ किले इत्यादि का दर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि किशनगढ़ भारत के मार्बल सिटी के रूप में भी जाना जाता है और यह लाल मिर्च का बड़ा बाजार है. अब तक बेलगावी और किशनगढ़ के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं थी और दोनों शहरों के बीच लगभग 1550 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को बस या ट्रेन से 24 घंटे से अधिक समय लगता था. इस मार्ग के उद्घाटन के साथ लोग अब केवल 3 घंटे में बेलगावी और किशनगढ़ की यात्रा कर सकते हैं.
इंदौर और किशनगढ़ के बीच यह उड़ान सेवा सोमवार, मंगलवार और गुरुवार सप्ताह में तीन दिन चलेगी. खास बात यह है कि उड़ान के इस नए रूट की जिम्मेदारी स्टार एयर को दी गई है. इससे पहले उड़ान के अधिकांश रूटों पर एयर इंडिया के विमान अपनी सेवाएं देते रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि अब केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के स्थान पर स्टार एयर को यह जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल, केंद्र सरकार एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला ले चुकी है. सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए इसके संभावित खरीदारों से इसके लिए आवेदन मांगे हैं.