Indigo Flight: 2 साल बाद थाइलैंड के लिए उड़ान भरेगी कंपनी, यहां जानिए सभी रूट्स
Indigo Thailand flights: 26 मार्च तक एयरलाइन इन फ्लाइट्स को एयर बबल (Air Bubble) के अंडर ऑपरेट करेगी. इसके बाद कॉमर्शियल इंटरनेशनल ऑपरेशंस रेगुलर बेसेस पर चलेंगी.
Indigo Thailand Flights: देश में कोरोना संक्रमण की वजह से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान बंद कर दी थी. ऐसे में भारत से थाईलैंड आने जाने यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गईं थीं. लेकिन जैसे ही हालात काबू में आए, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी मिल गई. इस बीच IndiGo ने अपने यात्रियों को खुशखबरी दी है. ठीक 2 साल बाद आज से IndiGo थाईलैंड के लिए फ्लाईट्स शुरू कर रही है.
26 मार्च तक एयरलाइन इन फ्लाइट्स को एयर बबल (Air Bubble) के अंडर ऑपरेट करेगी. इसके बाद कॉमर्शियल इंटरनेशनल ऑपरेशंस रेगुलर बेसेस पर चलेंगी.
इन दिन भरेगी उड़ान
बता दें कंपनी ने अपनी फ्लाईट के नंबर, डेट और फ्रीक्वेंसी जारी कर दी है. जो योग थाईलैंड के लिए यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, वो नीचे दिए गए शेड्यूल को देख सकते हैं.यात्री Bangkok से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु की उड़ान भर सकेंगे.